Sat. Jul 5th, 2025

Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद बड़ी बैठक, अमित शाह 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान सहित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री, DGP और मुख्य सचिवों के साथ बातचीत करेंगे।

Operation Sindoor: भारत ने ‘पहलगाम आतंकी हमले’ के 15 दिन बाद पाकिस्तान पर अटैक किया। भारतीय सेना ने मंगलवार (6 मई) की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। हवाई हमले में 90 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी बैठक बुलाई है। गृह मंत्री बुधवार (7 मई) को दोपहर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान सहित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री, DGP और मुख्य सचिवों के साथ बातचीत करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हो सकती चर्चा 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोपहर 2 बजे सीमावर्ती राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के सीएम डीजीपी और मुख्य सचिवों के साथ चर्चा करेंगे। बैठक में लद्दाख के एलजी और जम्मू-कश्मीर के एलजी भी हिस्सा लेंगे। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हो सकती है।

 

 

कल सर्वदलीय बैठक
ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में सरकार की तरफ़ से राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और किरेन रिजिजू मौजूद रहेंगे।

About The Author