Operation Keller: जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा

Operation Keller: जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। साउथ कश्मीर के DIG जावेद इकबाल ने एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया, अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में 2 से तीन आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन गोलीबारी शुरू हो गई।
J&K पुलिस ने गुरुवार (15 मई) सुबह अपने X हैंडल में पोस्ट लिखकर मुठभेड़ की जानकारी ब्रेक किया था। बताया कि त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। नादेर सहित आसपास के इलाकों में सर्चिंग जारी है। जम्मू कश्मीर में पिछले 48 घंटे के अंदर चार आतंकी मारे गए हैं। गुरुवार सुबह एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
आर्मी ने भी दी जानकारी
भारतीय सेना की चिनार कोर ने X हैंडल में पोस्ट लिखकर बताया कि गुरुवार सुबह विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने अवंतीपोरा के त्राल नादेर में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है।
48 घंटे में दूसरी बार आतंकी-सुरक्षा बलों की मुठभेड़
दरअसल, सेना और पुलिस ने पहलगाम हमले के आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन केलर शुरू किया है। इसके तहत मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से 2 की पहचान हो गई है। जबकि, तीसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जम्मू कश्मीर में 48 घंटे के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ है।
सरकार ने चिह्नित किए 14 लोकल आतंकवादी
सरकार ने जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में रह रहे 14 आतंकवादियों को चिह्नित कर उनकी सूची जारी की है। इनमें चार-चार लोग पुलवामा और शोपियां के रहने वाले है। जबकि, दो लोग अनंतनाग और एक-एक आतंकवादी कुलगाम, आवंतिपोर और सोपोर का रहने वाला है। इनके संबंध लश्कर ए तैयबा (LeT), द रजिस्ट्रेंस फ्रंट ( TRF), JeM और HM जैसे आतंकी संगठनों से हैं।
UN के यूएनओसीटी ने जताई संवेदना
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोनकोव और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) की सहायक महासचिव नतालिया गेरमन ने बुधवार को भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर में के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रति संवेदना व्यक्त की।