52,699 सिपाही भर्ती के लिए खुला रास्ता, जानें- डिटेल्स

उत्तर प्रदेश: पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कई पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है। 52,699 आरक्षी के पदों पर बोर्ड ने सीधी भर्ती को लेकर परीक्षा व अन्य कामों के लिए कार्यदायी संस्थाओं से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट यानी आशय पत्र आमंत्रित किया है। 25 अगस्त तक कार्यदायी संस्थाओं को बोर्ड में आशय पत्र जमा करना होगा। सबसे बेहतर प्रस्ताव देने वाली संस्था को सीधी भर्ती कराने का कार्य सौंपा जाएगा।

इन पदों पर होनी है भर्ती –

41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
8540 सिपाही पीएसी
1007 फायरमैन
1341 सिपाही उप्र विशेष सुरक्षा बल।

सूत्रों के मुताबिक कार्यदायी संस्था के चयन के बाद अक्टूबर में अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तैयारी है। इसमें 20 से 25 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन का अनुमान है। बता दें, तीन वर्षों से प्रदेश पुलिस में करीब 36 हजार आरक्षियों की भर्ती की कवायद हो रही थी, लेकिन कार्यदायी संस्थाओं के रुचि न लेने से बार-बार अड़चन आती रही। बीते नवंबर में भी कवायद हुई थी। लेकिन सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ही रुचि दिखाई थी, जिससे निविदा निरस्त करनी पड़ी। वहीं, डीजीपी मुख्यालय से आरक्षी के पदों पर भर्ती के कुछ अतिरिक्त प्रस्ताव बोर्ड को भेजने से भर्तियों की संख्या बढ़ाकर 52,699 कर दी गई। अब बोर्ड ने दोबारा कार्यदायी संस्था के चयन की कवायद शुरू की है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews