छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : रायपुर जिले में 7 में से 6 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनावी वर्ष की तुलना में मत प्रतिशत गिरा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : केवल अभनपुर में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : विधानसभा के दूसरे चरण अंतर्गत हुए मतदान में रायपुर जिले के तहत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 आने वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों में से एक को छोड़ 6 क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत सन 2013, 2018 चुनाव की तुलना में घट गया हैं। फिलहाल अंतिम आंकड़े मिलना शेष हैं।
17 नवंबर, शुक्रवार को रायपुर जिले के तहत आने वाले क्रमशः उत्तर रायपुर, दक्षिण रायपुर, पश्चिम रायपुर, ग्रामीण रायपुर, धरसींवा, आरंग विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व में हुए दो चुनावों की अपेक्षा इस बार मतदान का प्रतिशत शुक्रवार रात तक कम आंका गया है। जबकि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान उक्त दोनों वर्षों की तुलना में बढ़ा है। अभी अंतिम आंकड़े जिला निर्वाचन कार्यालय ने जारी नहीं किया है।
रायपुर उत्तर में 2023 में 57.8 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जबकि यहां से 2018 में 59.89 एवं 2013 में 62.91 फीसदी वोट पड़े थे। इस तरह पूर्व वर्ष की तुलना में करीब 2 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। रायपुर दक्षिण में 2023 में 59.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जबकि यहां से 2018 में 61.02 प्रतिशत एवं 2013 में 65.84 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह पूर्व वर्ष की तुलना में 1-1 प्रतिशत मतदान घट गया है। रायपुर पश्चिम इस बार 2023 में 55.93 प्रतिशत दर्ज हुआ। तो वही 2018 में 60.14 प्रतिशत एवं 2013 में 63.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। पूर्व वर्ष की तुलना में 4.21 प्रतिशत मत कम पड़े हैं। उधर धरसींवा विधानसभा में इस बार 2023 में 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि 2018 में 77. 81 प्रतिशत एवं 2013 में 79.78 प्रतिशत मत पड़े थे। यानी कि पिछले वर्ष की तुलना में 0.18 प्रतिशत मत घट गए।आरंग विधानसभा क्षेत्र में इस बार 2023, 74.12 प्रतिशत पड़ा है। 2018 में 76.09 एवं 2013 में 73.72 फीसदी मत पड़ा था। यानी यहां पर पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2 प्रतिशत मतदान कम हुआ है।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा में इस बार 2023 में 37.2 प्रतिशत, 2018 में 60.77 एवं 2013 में 63.68 प्रतिशत मत पड़े थे। इस तरह पूर्व वर्ष तुलना में 3.75 प्रतिशत मतदान कम हुआ हैं। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार 83 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। जबकि वर्ष 2018 में यहां 82.39 प्रतिशत एवं 2013 में 81.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में जिले की इस एकमात्र सीट पर 0.61 प्रतिशत मत अधिक पड़े हैं।
उपरोक्त आंकड़े शुक्रवार रात 12 बजे तक के हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने अभी अंतिम मतदान आंकड़े जारी नहीं किया है। इस तरह अंतिम आंकड़े आने के ठीक पूर्व तक देखे तो 6 विधानसभा क्षेत्रों में वोट कम पड़े हैं। जबकि 01 में बढ़ा हैं।
सबसे ज्यादा 4.21 प्रतिशत मतदान रायपुर पश्चिम में घटा है। जिसके बाद क्रमशः रायपुर ग्रामीण में 3.75 प्रतिशत मतदान घटा है। 2 प्रतिशत मतदान आरंग, 2 प्रतिशत उत्तर रायपुर, 1.1 प्रतिशत मतदान रायपुर दक्षिण एवं 0.18 प्रतिशत मतदान धरसींवा में घटा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान ठीक नजर आता है। किंतु शहरी क्षेत्रों में घट गया है। जिसके कारणों पर राजनीतिक विश्लेषक माथापच्ची कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि रायपुर में 4-5 राज्यों से आकर दीगर प्रांत वाले गुजर- बसर करते हैं। उन्हें जो दीपावली, चुनाव एवं छुट्टी के लिए शानदार मौका रहा है।
(लेखक डा. विजय )