Thu. Jul 3rd, 2025

Online Satta: सरकंडा पुलिस ने क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, नगदी समेत एक आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़। प्रदेश में ऑनलाइन सट्टा का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट मैच के साथ साथ ऑनलाइन सट्टा की ओर रुझान बढ़ने लगा है। बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा खिलवाने वाले बुकी को गिरफ्तार किया है। इस बुकी के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद की गई है। एशिया कप शुरू होते ही ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलेवाल एक्टिव हो गए हैं। इस टूर्नामेंट के बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच में सागर चेतवानी, राजकिशोर नगर में ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो पूरी तैयारी के साथ छापा मारा ।

पुलिस ने मौके से बरामद किए 16 मोबाइल
पुलिस ने मौके से आरोपी के साथ-साथ 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टीवी, एक लाइन पेटी, 2450 की नगदी, एक रिकॉर्डर, और एक कैलकुलेटर जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सागर चेतवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पहले भी की थी बड़ी कार्रवाई
बिलासपुर पुलिस की सट्टेबाजों के खिलाफ ये पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले महादेव अन्ना रेड्डी ऑनलाइन सट्टेबाज पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था तब पुलिस ने उनके पास से दस लाख नगद और तीस मोबाइल, दस लैपटॉप और कुछ एटीएम कार्ड जब्त किए थे। इस समय सट्टेबाज काफी बड़ी संख्या में सक्रिय है।

 

About The Author