Tue. Jul 22nd, 2025

Chhattisgarh News : बकाया बोनस का ऑनलाइन भुगतान अटल जयंती पर 25 को मुख्य सचिव -अभिताभ जैन

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : तमाम जिलाधीशों, संभागायुक्तों, निगम आयुक्तों वीडियो कांफ्रेंस से बैठक ली

Chhattisgarh News : मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने धान बोनस वितरण के संबंध में Chhattisgarh News बुधवार को मंत्रालय (महानदी भवन) से राज्य के सभी संभागायुक्त व जिलाधीशों की वीडियो कांफ्रेंस से बैठक ली।

बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के परिपालन में राज्य के किसानों के बकाया धान बोनस की राशि के भुगतान और विकसित भारत यात्रा- संकल्प यात्रा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव जैन ने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस की तैयारियों और घोषणा पत्र के परिपालन में 2 वर्ष के बकाया धान बोनस राशि वितरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 लाख से अधिक किसानों को 3793 करोड रुपए का भुगतान, उनके बैंक खातों से ऑनलाइन होगा। राशि का प्रावधान चालू वित्तीय अनुपूरक बजट किया गया है। जिसके तहत सत्र 16-17, 17-18 के खरीफ फसल वास्ते बकाया बोनस दिया जाना है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author