किसानों ने सब्जी मंडी में किया हंगामा, ट्रैक्टर से कुचलकर एक की मौत

देश के चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बाढ़ के मुआवजे और प्याज पर बढ़े टैक्स को लेकर किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को विरोध के दौरान संगरूर में एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलने के बाद मौत हो गई। जिससे प्रदर्शन और हिंसक हो गया।
उत्तर भारत के 16 किसान संगठन मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में मोर्चा लगाने की तैयारी में हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ में घुसने से रोकने की पूरी तैयारी कर ली है।
उधर महाराष्ट्र और एमपी में प्याज के बढ़े हुए टैक्स को लेकर किसान सड़क पर उतर आए। रतलाम में विभिन्न किसान संगठनों ने मंडियों में नीलामी बंद करवा कर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। दरअसल सरकार ने 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लागू कर दिया है।