Himani Murder Case में एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

Himani Murder Case: हिमानी हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसको लेकर आज पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा किया जाएगा।

Himani Murder Case: हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बीते रविवार की रात को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक का नाम सचिन है, जो कि बहादुरगढ़ का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, हिमानी की हत्या की वजह ब्लैकमेलिंग बताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि हिमानी आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते आरोपी ने उसका मर्डर कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

 

आरोपी ने किए कई बड़े खुलासे

हिमानी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल और गहने बरामद किए गए हैं। इसके अलावा शुरुआती जांच में आरोपी सचिन ने अपना गुनाह कबूल किया है कि उसी ने हिमानी की हत्या की है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने मोबाइल के चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी, जिसके बाद उसने शव को सूटकेस में भरकर रोहतक में सांपला बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने दावा किया है कि वह हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था।

इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने थे, जिसकी वीडियो हिमानी ने रिकॉर्ड कर ली थी। इसके साथ आरोपी ने बताया कि इस वीडियो के जरिए ही हिमानी उसे ब्लैकमेल करके पैसे मांग रही थी। सचिन ने बताया कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन हिमानी ने उसकी बात नहीं सुनी, जिसकी वजह से उसने घर में ही गला दबाकर हिमानी की हत्या कर दी। बता दें कि आरोपी सचिन की शादी हुई है और उसके दो बच्चे भी हैं।

 

 

11 बजे पुलिस करेगी बड़ा खुलासा

हिमानी हत्याकांड के मामले को लेकर आज हरियाणा पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ सांपला बिजेंदर सिंह ने बताया कि सुबह 11 बजे रोहतक के एसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें हिमानी मर्डर केस के बारे में खुलासा किया जाएगा। बता दें कि पुलिस ने हिमानी हत्याकांड हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पांच टीमों का गठन किया है। इस मामले की जांच के तहत हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

परिवार ने शव लेने से किया इनकार

 

 

बता दें कि बीते शनिवार (1 मार्च) को हिमानी नरवाल की हत्या की गई थी और उनका शव सूटकेस में सांपला के पास मिला था। इसकी सूचना पाकर हिमानी के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उनकी मां सविता ने दावा किया था कि 28 फरवरी को कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के प्रोग्राम में हिमानी को शामिल होना था। ऐसे में उनके परिजनों ने हिमानी की हत्या करने का दावा किया है। परिजनों से अनुमति लेने बाद रविवार शाम को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन परिवार वालों ने डेडबॉडी लेने से मना कर दिया। इसके चलते पुलिस ने शव को रोहतक पीजीआई की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के ही लोग हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews