Raipur News : दिनदहाड़े महिला से 80 हजार रुपए की लूट झपटा मारकर छीना पर्स, दूसरे हाथ में मोबाइल था।
Raipur News :
Raipur News : राजधानी में एक बार फिर एक महिला लूट का शिकार हो गई
Raipur News : सिविल लाइंस थाना अंतर्गत फिर एक बार 80 हजार रुपए लूट की वारदात Raipur News मंगलवार अपरान्ह घटी। जब एक महिला घर से निकल पर्स लेकर अपनी कार के पास जा रही थी।
पुलिस के अनुसार पंडरी स्थित शुभम के मार्ट के पास वन विभाग कालोनी की रहने वाली गृहणी सीमा दिवान अपरान्ह 3 बजे के करीब हाट-बाजार जाने पर्स लेकर घर से बाहर निकली। जिनकी कार सड़क पर फुटपाथ से लगी खड़ी थी। वे कार की ओर बढ़ी ही थी कि अनायास 2 युवक एक्टिवा से आए और झपटा मार कर पर्स छीन भाग खड़े हुए। उन्होंने एक्टिवा का नंबर पढ़ना चाहा पर वह नंबर प्लेट पर मैला था लिहाजा पढ़ नहीं पाई। घटना अभिनंदन टावर पंडरी के पास हुई।
बकौल सीमा दीवान पर्स में 20 हजार,नगद 3 सोने की अंगूठी एवं एक सोने की चेन थी। कुल जमा 80 हजार रुपए का माल था। इस बीच उन्होंने एक हाथ में मोबाइल दूसरे में पर्स थाम रखा था। जिससे कि पर्स पर ग्रिप (पकड़ ) नहीं थी। उसने घटना के तुरंत बाद आवाज लगाई तो पड़ोस के दो-तीन युवक निकल कर आए तब तक एक्टिवा सवार दोनों लुटेरे भाग चुके थे। सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 327,24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(लेखक डॉ.विजय )

