संसद के मानसून सत्र का छठवां दिन, विपक्ष के नेता काले कपड़े पहन कर किया सांकेतिक विरोध

नई दिल्ली: बीते पांच दिनों में संसद में मणिपुर मुद्दे पर घमासान जारी है। पिछले पांच दिनों में मणिपुर मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई है। विपक्ष की मांग है कि मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी संसद में बयान दें, जबकि सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
संभावना है कि आज संसद में दिल्ली से जुड़े बिल राज्यसभा में लाया जा सकता है। साथ ही मणिपुर मुद्दे पर संग्राम जारी रह सकता है।
राज्यसभा में पेश हो सकता है दिल्ली से जुड़ा बिल
केंद्र सरकार दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा बिल आज राज्यसभा में पेश कर सकती है। साथ ही सोमवार को इसे लोकसभा में लाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस विधेयक को मंजूरी दे दी गई थी।
काले कपड़े पहनकर आये विपक्ष के नेता
संसद के मानसून सत्र का आज छठवां दिन शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अगर हम मणिपुर के बारे में बात करते हैं, तो हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया था, उनका माइक बंद करके विपक्ष के नेता का अपमान किया गया है। हम अपना विरोध प्रकट करने के लिए आज संसद में काले कपड़े पहन रहे हैं ,जो सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध है ।
अविश्वास प्रस्ताव से नहीं गिरेगी सरकार, लेकिन हमारे पास विकल्प नहीं: कांग्रेस
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि हमें संसद में बोलने का मौका नहीं मिलता। हमने मांग की कि पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए और मणिपुर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि पता नहीं प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोल रहे हैं? हमें मजबूरन अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा, हम जानते हैं कि इससे सरकार नहीं गिरेगी, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।
चीन सीमा विवाद और मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में नोटिस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। वहीं कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। राजद सांसद मनोज झा,DMK सांसद तिरुचि शिवा, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और सैयद नसीर हुसैन और आप सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया।