PAK vs SA वर्ल्ड कप : दक्षिण अफ्रीका ने पाक पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिए एक कदम बढ़ाया

PAK vs SA वर्ल्ड कप :

PAK vs SA वर्ल्ड कप :

PAK vs SA वर्ल्ड कप : पाक-इंग्लैंड के राह पर, दोनों टीमों की सेमीफाइनल मार्ग में बड़ी बाधा …!

PAK vs SA वर्ल्ड कप : आईसीसी वन डे विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में अफ्रीका ने पाक पर PAK vs SA वर्ल्ड कप  रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल के लिए एक कदम ओर बढ़ा दिया तो वही पाक सेमीफाइनल से ओर दूर होता नजर आया।

शुक्रवार के चेन्नई के स्टेडियम में दोनों देशों के मध्य खेले गए मैच को देखने हजारों दर्शक उमड़े थे। पाक ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए। पारी की खराब शुरुआत की बाद पाक कप्तान बाबर और शकील ने ही अर्धशतक बनाया। शेष बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। नतीजन 47.2 ओवर में परी 270 पर निपट गई। दक्षिण अफ्रीका फार्म में चल रहा है। लिहाजा उसके आगे 271 रन का लक्ष्य बड़ा नहीं था। अफ्रीका ने भी 68 रन के अंदर 2 विकेट खो दिए थे। पर उसने रन रेट अच्छा रखा था। मार्कराम व डेविड मिलर ने अच्छा खेल दिखाया। मार्कराम ने 91 रन की शानदार पारी खेल टीम को सम्हाल लिया। मिलर ने भी ऐसे अच्छे हाथ दिखाए। बाद में विकेट गिरने लगे तो लगा पाक मैच बचा लेगा। परंतु अफ्रीकियों ने डटकर सधी हुई बल्लेबाज की। बल्लेबाज केशव महाराज ने अच्छा धैर्य दिखाया 260 रन पर अफ्रीका का 9 विकेट गिर चुका था। परंतु केशव महाराज ने एक-एक रन बनाते हुए 270 रन तक स्कोर पहुंचा दिया। फिर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। इसके पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 60 रन पर 4 विकेट तो पाक गेंदबाज अफरीदी ने 45 रन पर 3 विकेट झटके।

इस मैच को जीतकर अफ्रीका तालिका सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया है। उसने 6 मैचों में 10 अंक, जबकि भारत ने 5 मैचों में पांचो जीत कर 10 अंक बनाए हैं। परंतु रन रेट अच्छा होने से दक्षिण अफ्रीका ऊपर है। तो इधर पाक की हालत इंग्लैंड सरीखी हो गई है। दोनों ने अब तक क्रमशः 4 एवं 2 अंक बटोरे हैं। जो सेमीफाइनल में प्रवेश हेतु अपर्याप्त है। दोनों शेष सभी मैच जीत जाते हैं। तो एक बार चांस होगा। पर यह स्थिति शायद ही आए। वजह पाक-इग्लैंड एक प्रकार से आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं। यानी दूसरी अर्थों में सेमीफाइनल वास्ते जगह शायद ही बना पाए। हालांकि भारत-न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका इन चारों के नाम सेमीफाइनल के लिए लगभग तय से हैं। इन्हीं में से कोई एक टीम फाइनल खेलेंगी।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews