Mon. Jul 21st, 2025

Raipur News : अवैध दुकानों समेत चबूतरे तोड़े, 57 ठेले-गुमटी हटाई- विशेष अभियान जारी रहेगा

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : नगर निगम ने राजधानी में विशेष अभियान चला ठेला, गुमटी,खोमचे हटवाए

Raipur News : राजधानी में सड़कों पर से ठेला, गुमटी,खोमचे हटाने का विशेष अभियान Raipur News लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। ताबड़तोड़ कार्रवाई करा, दस्ता बुध को विधानसभा रोड पर तीन अवैध दुकानों और बकरा मार्केट, के पास अवैध चबूतरे पर बुलडोजर चलाया। इसके साथ ही शहर के आधा मार्गों पर अवैध कब्जा कर ठेला,गुमटी, खोमचे लगा धंधा करने वाले 57 करोबारियों पर कार्रवाई की गई।

जिलाधीश के विशेष निर्देश, निगम आयुक्त की नेतृत्व में एवं एएसपी के निदेशन एमपी सिंह की टीम की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान दस्ते के साथ चल रहे थे। तीनों विभागों के दस्ते एक साथ चल रहे थे।जोन स्तर पर बुधवार को ताबड़ तोड़ कार्रवाई की गई। जीई रोड एनआइटी, रेलवे फाटक, डब्लूआरएस, अंबेडकर अस्पताल, बैजनाथ पारा, मालवीय रोड, लाखेनगर, अश्विनी नगर, सुंदर नगर, रायपुरा रोड पर सड़कों के फुटपाथों पर अवैध कब्जा कर ठेला, गुमटी,खोमचे लगाने वालों पर सख्त कार्रवाही करते हुए उन्हें हटाया एवं स्पष्ट चेतावनी दी। कइयों के ठेले गुमटी जप्त कर लिए। कई ने तो सरकारी जमीन पर बाकायदा कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया था। उसे तोड़ा गया। संतोषी नगर, बोरिया खुर्द में भी तोड़फोड़ कर ठेला गुमटी जब्त की गई हैं।

उधर बताया जा रहा है कि छोटे करोबारियों को राहत देने केंद्र की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत निगम को वेंडिंग जोन बनाकर एक स्थान चिन्हित करने का आदेश हुआ था। कमेटी बनी थी। सिफारिश पर 63 वेडिंग जोन तय हुए थे। पर अब तक इनमें से 23 को ही आबाद करने का आदेश जारी हुआ था। पर निगम ने गंभीरता नहीं दिखाई। इसके चलते वेडर सड़क पर अवैध कब्जा कर रोजगार चलाने मजबूर हो गए। उधर महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि वेंडर्स का सर्वे बाहर की एक कंपनी ने किया था। जिन में 5 हजार वेंडर्स चिन्हित हुए थे। कुछ अलाटमेंट भी किया गया। प्लानिंग पर काम भी शुरू हुआ था। लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया। उधर दीगर राज्यों से आए लोग ठेला, गुमटी किराया पर लेकर धंधा कर रहे हैं। इस तरह ठेला गुमटी किराए पर देने का धंधा अलग चल रहा है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author