छत्तीसगढ़ न्यूज : ज्यादा लगेज वाले यात्रियों को बस में ऑपरेटर नहीं बिठा रहे
छत्तीसगढ़ न्यूज : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चौक, चौराहों, सीमाओं पर वाहनों की जांच आरटीओ, पुलिस कर रही है।
छत्तीसगढ़ न्यूज : राजधानी समेत समूचे प्रदेश के अंदर चलने वाली यात्री बसों एवं राज्य स्तरीय यात्री बसों में छत्तीसगढ़ न्यूज ज्यादा लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों को बस ऑपरेटर, बसों में नहीं बिठा रहे हैं।
दरअसल यह रोक-टोक करता कोई है भरता कोई ओर वाली उक्ति को चरितार्थ करता है। इन दिनों राज्य में विधानसभा चुनाव हेतु तैयारी जोरों पर है। इस क्रम में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने-प्रभावित करने विभिन्न तरीकों से आकर्षित करते हैं। जिस हेतु माल मांगने यात्री बसों का भी इस्तेमाल करते हैं। तो उधर दीगर राज्यों से आने जाने वाली यात्री बसों में मादक पदार्थों की तस्करी, प्रलोभन देने वाली वस्तुओं नगदी आदि की जांच करने, चुनाव आयोग के निर्देश पर, पुलिस एवं आरटीओ वाले गांव-गांव शहरों की सीमाओं, राज्यों की सरहदों पर चेक पोस्ट बनाकर दीगर वाहनों के साथ एहतियातन यात्री बसों की भी जांच करते हैं। ऐसे में वे लगेज खुलवा कर देखते हैं। कि संदिग्ध चीजों का परिवहन तो नहीं हो रहा है। जो जांच की स्वाभाविक प्रक्रिया है।
उक्त जांच में समय लगता है। फिर कई जगह जांच के अभियान से गुजरना पड़ता है। ऐसे में यात्री बसों का समय जाया होता है।ऑपरेटर का कहना है कि परमिट के हिसाब से तय समय पर उन्हें अगले स्टापेज एवं गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है। जिससे तमाम यात्री बसों का परिवहन सुचारू रूप से हो सके। परंतु फिलहाल आयोग की व्यवस्था से उन्हें समय का नुकसान हो रहा है। फेरे लगाने में देरी हो रही है। ऑपरेटरों के मध्य नाहक लड़ाई- झगड़े इसी वजह से हो रहे हैं। इसलिए जिन यात्रियों के पास ज्यादा लगेज होता हैं। उन्हें रोकते है। यात्रियों का कहना है कि त्यौहारी सीजन है उन्हें व्यवसाय एवं घरेलू खरीददारी हेतु माल लाना-ले जाना पड़ता हैं। वे गलत नहीं हैं। उनके सामने आवगमन का अन्य साधन नहीं हैं।
( लेखक डॉ. विजय)