Mahashivratri 2024 : महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर में सुबह से लगा भक्तों का तांता, की गई खास सजावट
Mahashivratri 2024 : शिवरात्रि के खास मौके पर महाकाल के दरबार में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई है। इस बार 1 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु आने की सम्भावना जताई जा रही है।
Mahashivratri 2024 : उज्जैन : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। अल सुबह से ही देश के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी हुई है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी महाशिवरात्रि का विशेष पूजन-अर्चन चल रहा है। बाबा महाकाल की भस्म आरती हुई। भगवान महाकाल का अभिषेक हुआ। इस मौके पर महाकालेश्वर मंदिर की विशेष सजावट की गई है। महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा महाकाल श्रद्धालुओं को 44 घंटे तक लगातार दर्शन देंगे। महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल के मंदिर में अल सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जुटी। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उत्सव के मौके पर यहां भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की।
44 घंटे खुले रहेंगे कपाट
महाशिवरात्रि पर लगातार 44 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे। इसके लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. ऐसी व्यवस्था की गई है कि श्रद्धालुओं को 45 मिनट में भगवान महाकाल के दर्शन हो सकें। वहीं देश-दुनिया में फैले शिवभक्त अपने घर से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकें, इसके लिए मंदिर ट्रस्ट के ऑफिशियल YouTube Channel पर महाकालेश्वर मंदिर से सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इसके जरिए भक्त बाबा महाकाल के लाइव दर्शन कर सकेंगे और महाशिवरात्रि के खास मौके पर दर्शन लाभ ले सकेंगे।
बता दें कि उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर का पौराणिक महत्व भी है। इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने यहां दूषण नामक राक्षस का वध कर अपने भक्तों की रक्षा की थी, जिसके बाद भक्तों के निवेदन के बाद भोलेबाबा यहां विराजमान हुए थे। यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से तीसरा ज्योतिर्लिंग है।