Fri. Dec 26th, 2025

पूर्व PM मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि, कांग्रेस ने ऐसे किया याद

आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने उन्हें दूरदर्शी सोच वाले नेता के तौर पर याद किया. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पूर्व पीएम ने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला.

 

कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इनका निधन 26 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में हुआ था.वो 92 साल की उम्र में स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया था.कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र को मजबूती मिली थी.

कांग्रेस ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर हम ईमानदारी, विनम्रता और दूरदर्शिता वाले एक राजनेता को याद करते हैं. कांग्रेस ने कहा कि आज उन प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि जिन्होंने निस्वार्थ भाव से और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा की. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

‘मनमोहन सिंह ने मनरेगा की गरिमा को बनाए रखा’

डीके शिवकुमार ने कहा कि मनमोहन सिंह ने 2005 के सूचना का अधिकार अधिनियम के ज़रिए पारदर्शिता को बढ़ावा दिया.उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के ज़रिए काम की गरिमा को बनाए रखा. इसे अब विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) अधिनियम में बदल दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

शिवकुमार ने कहा कि भारत को आर्थिक संकट से बाहर निकालने से लेकर एक दशक तक प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व करने तक, उनका प्रभाव गहरा था. डीके शिवकुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने RTI अधिनियम के ज़रिए पारदर्शिता को बढ़ावा दिया और मनरेगा के जरिए काम की गरिमा को बनाए रखा. उनके नेतृत्व ने सुधार और करुणा और जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाया. भारत उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद करता है जिन्होंने राष्ट्र और उसकी संस्थाओं को राजनीति से ऊपर रखा.

सुप्रिया सुले ने क्या कहा?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) गुट की सांसद, सुप्रिया सुले ने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री, आर्थिक सुधारों के वास्तुकार और विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि है. इस मौके पर हम उनकी स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

About The Author