स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ वास्ते तैयारियां शुरू

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस इस बार मंगलवार के दिन पड़ रहा है। आगामी 15 अगस्त को हमारी आजादी को 76 वर्ष पूरे हो जाएगे। इस मौके पर शासकीय कार्यालयों विभागो, स्कूल-कालेज, संस्थाओं समेत अन्य प्रतिष्ठानों एवं चौक-चौराहों में ध्वजारोहण समेत अन्य कार्यक्रम आयोजन को लेकर समितियों में चर्चा शुरू हो गई है।
ध्वजारोहण वास्ते मुख्य अतिथि, अध्यक्ष का नाम तय होने लगा है। स्कूल-कॉलेजों में विविध संस्कृतिक क्रीडा स्पर्धा हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है। तो वही निजी, सरकारी उपक्रमों में भी सांस्कृतिक-क्रीड़ा स्पर्धाओं को लेकर समितियां बना दी गई हैं।
उधर शासकीय स्तर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री एवं विधायक गण कहां-कहां ध्वजारोहण करेंगे। तय हो चुका है। समारोह हेतु तैयारी जोर पकड़ेगी। शनिवार-रविवार सरकारी छुट्टी बाद सोमवार 14 अगस्त मात्र एक कार्य दिवस होगा। लिहाजा हड़बड़ी- देर जल्दबाजी से बचने हफ्ते में तैयारी करनी होगी। हाट-बाजार में स्वतंत्रता दिवस वास्ते ध्वज, झंण्डियां, गुब्बारे, टी-शर्ट, स्टीकर (कागज वाले) 2-3 दिन में पहुंच जायेगे। उधर मिष्ठान, जलपान बनाने वालों को भी आर्डर मिलने लगेंगे। भीड़-भाड़ से एवं देरी से बचने समिति, संस्थान, प्रतिष्ठान ऑर्डर बुक करा रहे हैं। इसी तरह टेंट हाउस वाले को भी ऑर्डर मिलने लगे हैं। यहां भी बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ लोग पर्व विशेष पर घूमने- फिरने पिकनिक का प्लान बना रहे हैं।