OMG 2 के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, क्या अपने डेट से रिलीज हो पाएगी मूवी ?

अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2‘ लंबे समय तक सेंसर बोर्ड के पास अटकी रही। फिल्म का विषय सेंसिटिव है, इसलिए CBFC ने फिल्म में कई बदलाव करने की मांग की है। जिसकी वजह से फिल्म लटकती नज़र आ रही थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने OMG 2 के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट दे दिया है। और फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट मिलने की संभावना जताई जा रही है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की रिवाइजिंग कमेटी ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म को विवादास्पद बताया था, लेकिन अब खबर है कि फिल्म के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है। सेंसर बोर्ड ने साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार यानी भगवान शिव के अवतार को भी बदलने की सलाह भी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले हफ्ते तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो जाएगा। हालांकि, अभी तक मेकर्स द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि फिल्म अपनी तय डेट पर रिलीज होगी या नहीं। खबरों की मानें तो अक्षय कुमार ही फिल्म की अंतिम रिलीज डेट की घोषणा करेंगे। अब देखना है कि क्या मेकर्स फिल्म को ‘गदर 2’ के साथ रिलीज करके फैंस को दोगुना तोहफा देते हैं या नहीं।

फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर पहले खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया और साथ ही फिल्म में 20 कट्स भी लगाने की शर्त रखी थी। हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब खबर आ रही है कि कमेटी ने फिल्म में अक्षय कुमार के ‘भगवान शिव’ के किरदार पर आपत्ति जता दी है और इस किरदार को ही बदलने की मांग की है।

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। यामी इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है। उनकी यह फिल्म साल 2012 में ‘ओह माय गॉड’ का सीक्वल है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews