OMG 2 : ‘ऊंची ऊंची वादी’ गाने में शिव भक्ति में डूबे दिखे पंकज त्रिपाठी
OMG 2 : अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ रिलीज हो गया है। इसे अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यह एक डिवोशनल सॉन्ग है जिसमें अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी हैं। इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं।
‘ऊंची ऊंची वादी’ गाने को हंसराज रघुवंशी ने गाया है और संगीत डीजेस्ट्रिंग्स ने दिया है। इसे कबीर शुक्ला, हंसराज रघुवंशी, डीजेस्ट्रिंग्स ने लिखा है और राही के साथ मिलकर उन्होंने इसे कंपोज किया है। अक्षय कुमार ने गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भोले शंकर, #ऊंचीऊंचीवादी अभी रिलीज। #OMG2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में।’
शिव की भक्ति में लीन दिखे पंकज
गाने में पंकज भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त के रूप में दिखाई दिए, जो अपना सारा खाली समय शिव मंदिर में भजन गाने, मंदिर के गलियारों को धोने, घर पर अपने परिवार के साथ पूजा करने और माथे पर तिलक लगाकर घूमने में बिताता है। पंकज अपने बेटे की पढाई को लेकर काफी परेशान दिखते हैं, क्योंकि वह एक बड़े स्कूल में एडजस्ट होने की कोशिश कर रहा है। एक सीन में पंकज का बेटा ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की भी कोशिश करता है। ऐसे में अक्षय भगवान शिव के रूप में आकर उनका बचाव करते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
ओएमजी 2 का टीजर पिछले हफ्ते जारी किया गया था और दर्शकों ने इसे खूब सराहा। अमित राय के निर्देशन में बनी OMG 2 में एक्ट्रेस यामी गौतम भी हैं जो एक वकील बनी हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 2012 में अक्षय कुमार की ओएमजी आई थी,ये फिल्म ओएमजी: ओह माय गॉड’ का सीक्वल है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ परेश रावल थे। OMG में अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाई थी।