Fri. Jul 4th, 2025

Ind vs Aus T-20 match 2023 :1300 विद्यार्थियों को ऑफलाइन टिकट 28 से , टिकट पहले आओ पहले पाओ

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 :

Ind vs Aus T-20 match 2023 : आमजन और क्रिकेट प्रेमी महंगे टिकटों का विरोध कर रहे हैं और करोड़ों की कमाई छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड को

Ind vs Aus T-20 match 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नवा रायपुर में 1 दिसंबर को  Ind vs Aus T-20 match 2023  होने वाले चौथे टी-20 मैच की, विद्यार्थियों की ऑफलाइन टिकट जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा में 28 नवंबर से पूर्वान्ह 11 बजे से बेची जाएगी।

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले उक्त मैच की टिकट जनरल में अपर लेवल वाली विद्यार्थियों को रियायती दर 1000 रुपए र बेची जा रही है। एक स्कूल परिचय पत्र पर एक ही टिकट ऑफलाइन 28 नवंबर से इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा में विद्यार्थी ले सकेंगे। नया परिचय पत्र 2023- 24 सत्र वाला होना चाहिए।एक विद्यार्थी को एक ही टिकट दी जाएगी। यानी एक ही बेची जाएगी। पहले आओ-पहले पाओ के अंतर्गत 1300 विद्यार्थियों को ही रियायती (कम दर) वाली टिकट 1000 रुपए पर बेची जा रही है। उधर राज्य क्रिकेट बोर्ड प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार को ही जनरल टिकट आधे से अधिक बिक चुका है। सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनियम की टिकट साइट सोल्ड आउट दिखा रही है।

उधर राज्य क्रिकेट बोर्ड द्वारा क्रमशः 3500, 4000, 4500,7000,7500, 10000, 12,500 25,000 रुपए की टिकट बेचे जाने पर, आमजनों, क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रशंसकों ने बहुत महंगा करार दिया है। उनका कहना है कि दूसरी जगह (अन्य राज्य) में 500 से 800-900 रुपए में जनरल टिकट बेची गई है। इस पर बोर्ड प्रवक्ता का कहना है कि स्टेडियम बड़ा है, रखरखाव एवं मैच में हो रहे है खर्च, सुरक्षा गार्ड आदि पर बहुत खर्च बैठता है। दूसरी जगहों पर स्टेडियम छोटे हैं। सूत्रों के अनुसार बताया- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खिलाड़ियों का पारिश्रमिक, आने-जाने का खर्च, ठहरने, खाने-पीने का व्यय खुद वहन कर रहा हैं। तब पैसा यहां (टिकट) का बचना चाहिए। कुर्सी व्यवस्था, दुरुस्त करना रंगना पीडब्लूडी खर्च करती है। राज्य पुलिस, बटालियनों को वेतन सरकार देती है। अतिरिक्त पैसा उन्हें बोर्ड से नहीं मिलेगा। बहरहाल जानकर अर्थशास्त्री,सीए, क्रिकेटरों का अनुमान है कि 65हजार क्षमता वाले स्टेडियम में अगर 25हजार दर्शक भी पहुंचते हैं। अर्थशास्त्रीकहते हैं कि मन लो प्रति दर्शक औसत टिकट किराया 4000 रुपए प्राप्त होता है। तो 25हजार गुणा 4000 बराबर 10 करोड रुपए का टिकट बिकेगा। 10 करोड़ में मान लो रख-रखाव मैच के दौरान खर्च, सुरक्षा गार्ड, बाउंसर, बिजली, पानी आदि पर4 करोड़ भी खर्च आया तो 6 करोड़ बचेंगे। जबकि पार्किंग स्टैंड में 15हजार के करीब वाहन पहुंचेंगे। जिनसे अगर प्रति वाहन 30रूपये किराया वसूला गया तो साढ़े 4 लाख आएगा। वाहन स्टैंड हेतु ठेका दिया जा रहा है। अंदर खाना-पीना, पानी बेचने वाले से दो-तीन लाख आय बतौर किराया होगी।

(लेखक डॉ.विजय )

About The Author