ODI World Cup: वर्ल्ड कप से पहले BCCI खर्च कर रही करोड़ों रुपये, इन स्टेडियम में किए जाएंगे बदलाव

ODI World Cup : भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए तैयारियां जोरों पर है। वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार भारत के 10 स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन वर्ल्ड कप मैचों के लिए ये स्टेडियम अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं। ऐसे में हाल ही आई खबरों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) अपने इन स्टेडियमों को वर्ल्ड कप के लेवल पर तैयार करने के लिए 500 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर रही है। आइए जानते हैं कि इन पैसों में बीसीसीआई किन स्टेडियमों में क्या बदलाव कर रही है।

इस स्टेडियम में किए जा रहे बदलाव
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता में खेले जाएंगे। इन स्टेडियम में से आधे में अभी भी काफी कमियां हैं। जिसमें से चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली और लखनऊ के मैदान शामिल हैं। बीसीसीआई इन स्टेडियम में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। भारत को इन 10 मैदानों में से 9 में मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया सिर्फ हैदराबाद के स्टेडियम में मैच नहीं खेलेगी।

इन चीजों में खर्च होंगे पैसे
आपको बता दें कि आईपीएल के दौरान घर्मशाला के स्टेडियम के घासों को बदला गया था। इसके अलावा अब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की बात करें तो वहां पर नए एलईडी लाइट लगाई जा रही है। साथ ही वहां पर दो लाल पिच भी बनाई जा रही है। बात करें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के बारे में तो वहां कि लाइट बदली जा रही है। वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स को भी नया किया जा रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिचों को बदला जा रहा है। इस साल खेले गए आईपीएल और कुछ इंटरनेशनल मैच के दौरान वहां की पिचों की काफी आलोचना की गई थी। ऐसे में पिचों को बदलाना एक सही फैसला है। वहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10000 सीटों को बदला जाएगा और साथ ही नए टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। कुल मिलाकर बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारियों में पूरी तरह से लगी हुई है। आइए एक नजर इस वर्ल्ड कप टीम इंडिया के शेड्यूल पर भी डाल लें।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत vs अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत vs पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत vs बंग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत vs न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत vs क्वालीफायर 1, 2 नवंबर, मुंबई
भारत vs दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत vs क्वालीफायर 2, 11 नवंबर, बेंगलुरु

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami