Mon. Sep 15th, 2025

फ्लाइट में यात्री ने क्लिक की आपत्तिजनक फोटो, महिला पैनल ने जारी किया नोटिस

स्पाइसजेट फ्लाइट में एक पुरुष यात्री द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यात्री ने छिपकर केबिन क्रू की सदस्य और अन्य महिला यात्री की आपत्तिजनक फोटो ली। घटना 16 अगस्त को दिल्ली से मुंबई के लिए जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट में हुई थी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार (16 अगस्त) को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा- दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में यात्री ने छिपकर फ़्लाइट अटेंडेंट और अन्य महिला के वीडियो बनाए और आपत्तिजनक फोटो ली। इसको लेकर वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। ये बेहद संगीन मामला है। हम पुलिस और डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को नोटिस जारी कर रहे हैं।

DCW ने पुलिस से मामले में दर्ज FIR की कॉपी, गिरफ्तार आरोपी का विवरण और कार्रवाई की डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुलिस को ऐसा नहीं करने का कारण बताना चाहिए।

डीजीसीए से फोटो खींचने वाले यात्री के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण मांगा गया है। ये भी पूछा गया है कि क्या घटना की सूचना कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कानून के तहत आंतरिक शिकायत समिति या किसी अन्य समिति को दी गई थी। पुलिस और विमानन नियामक (DGCA) दोनों को 23 अगस्त तक ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है।

 

About The Author