Tue. Jul 22nd, 2025

Chhattisgarh News : शपथ ग्रहण समारोह ; पीएम,एच एम समेत करीब आधा दर्जन भाजपा राज्यों के सीएम शिरकत करेंगे

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : राजधानी में सुरक्षा, कानून व्यवस्था तगड़ी, होटलों, ढाबों, लाजों , धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन की सघन जांच

Chhattisgarh News : नई सरकार के गठन पर कल 13 दिसंबर बुधवार को हो रहे शपथ मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट के Chhattisgarh News शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को देखते हुए, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने जांच-पड़ताल रविवार-सोमवार से शुरू कर दी है। समारोह में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत करीब आधा दर्जन राज्यों के भाजपा सीएम शिरकत कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार, रायपुर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों सहित यातायात एवं अन्य पुलिस बलों द्वारा, राजधानी के तमाम थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला की सघन जांच की जा रही है। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर भी निगरानी है।

रायपुर जिले की तमाम सीमाओं के अंदर प्रवेश करने वाले दुपहिया, चार पहिया वाहनों के सामानों की जांच जारी है। इसके साथ ही संदिग्धों की धरपकड़ भी हो रही है। पेट्रोलिंग पुलिस भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक जगहों ; सुनसान इलाकों पर जमवाड़ा लगाने वालों, नशा खोरों, गुटबाजी, अड्डे बाजी करने वालों असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन की डिक्की जांच जारी है। तो वही चाकू आदि घातक हथियार लेकर घूमने-फिरने वालों की पतासाजी कर रही है।

उधर शपथ ग्रहण समारोह स्थल, साइंस कॉलेज मैदान पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। यहां कई स्तर की जांच बाद ही प्रवेश पास धारियों को मिलेगा। करीब 1000 पुलिस जवान समारोह स्थल पर तैनात किए जा रहे हैं। 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था समारोह स्थल में होगी। सभा स्थल में प्रवेश करने वालों को थैला ,बड़े कैमरे, सिगरेट, बीड़ी खाद्य सामग्री, पीठू बैग आदि ले जाना प्रतिबंध होगा। यह सब चीजों बाहर गेट पर छोड़ना होगा। उधर समारोह स्थल की ओर जाने वाले तमाम मार्ग पर भी सिविल ड्रेस में पुलिस जवानएवं ड्रेस में पुलिस जवान तैनात होंगे। महिला पुलिस भी तैनात रहेगी।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author