Wed. Nov 19th, 2025

नौगाम धमाका केसः CIK का अनंतनाग में छापा, महिला डॉक्टर गिरफ्तार

Jammu-Kashmir News

CIK (Counter Intelligence Kashmir) ने अनंतनाग में खालिद अजीज टाक के घर पर छापा मारा, जहां हरियाणा की महिला डॉक्टर प्रियंका शर्मा को हिरासत में लिया गया है. नौगाम मामले से जुड़ी यह कार्रवाई टेरर फंडिंग और सफेदपोश मॉड्यूल की जांच का हिस्सा है.

 

CIK (Counter Intelligence Kashmir) अनंतनाग की एक टीम ने नौगाम मामले से जुड़ी चल रही जांच के सिलसिले में अजीज टाक के पुत्र डॉ. खालिद अजीज टाक के मलकनाग स्थित घर पर देर रात छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि रात में छापेमारी के दौरान टीम को एक महिला डॉक्टर मिली, जिसकी पहचान प्रियंका शर्मा के रूप में हुई है.

वह मूल रूप से हरियाणा के रोहतक स्थित जनता कॉलोनी की रहने वाली अनिरुद्ध कौशिक की पत्नी हैं और अक्टूबर 2023 से घर में किराए पर रह रही हैं. वह MBBS उत्तीर्ण हैं और वर्तमान में जीएमसी अनंतनाग में जनरल मेडिसिन की छात्रा हैं. इससे पहले इस पूर मॉड्यूल में शाहीन नामक महिला का नाम आया था.

महिला डॉक्टर को क्या गिराफ्तार?

तलाशी के दौरान टीम ने एक सिम कार्ड के साथ एक मोबाइल फोन जब्त किया. यह छापेमारी श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में यूएलए(पी) अधिनियम की धारा 13, 18, 20, 23 और 38, आई.ए. अधिनियम की धारा 7/25 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 162/2025 की जांच के तहत की गई. अधिकारियों ने बताया कि अभियान शांतिपूर्ण रहा और तलाशी के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है और सीआईके उससे पूछताछ कर रही है.

कई जिलों में की जा रही छापे मारी

व्हाइट कॉलर मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट का पूरा खुलासने करने के लिए जांच एजेंसियां कई प्रदेशों में छापेमारी कर रही हैं. जांच एजेंसियां दिल्ली और कश्मीर के अलावा हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में छापे मारी कर चुकी हैं. डॉ उमर और डॉ शाहीन के संपर्क में लोगों पर नजर रखी जा रही है और एजेंसियों ने कई को हिरासत में लिया है.

यूपी में काम करने वाले कश्मीरी मूल के करीब 200 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट भी एजेंसियों के रडार पर हैं. सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर शाहीन लगातार यूपी में काम करने वाले 30 से 40 डॉक्टर के संपर्क में थी.

About The Author