Mon. Oct 20th, 2025

अब पंजाबी फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त, इस मूवी से करेंगे डेब्यू

एक्टर संजय दत्त ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखाया है और फैंस का मनोरंजन किया है। संजय दत्त बॉलीवुड और साउथ के बाद अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद संजय दत्त के फैंस काफी खुश दिखाई दिए। तो चलिए जानते है संजय दत्त अपनी पहली पंजाबी फिल्म में किस स्टार्स के साथ नजर आएंगे।

खबरों के अनुसार संजय दत्त ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म को साइन कर लिया है। बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल की आखिरी फिल्म कैरी ऑन जट्टा सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब गिप्पी ग्रेवाल ने संजय दत्त के साथ अपनी आने वाली फिल्म शेरा दी कॉम पंजाबी को साइन की है। हालांकि संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर इस बात की घोषणा हो चुकी है। संजय दत्त की एक तस्वीर गिप्पी ग्रेवाल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर फैंस भी खूब एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

संजय दत्त ने यह खुशखबरी खुद अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने लिखा है कि मुझे अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ फिल्म शेरा दी कॉम पंजाबी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। संजय दत्त की पंजाबी फिल्म ‘शेरा दी कॉम पंजाबी’ के साथ-साथ कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों से भी उनका नाम जुड़ रहा है। संजय दत्त साउथ की फिल्म ‘लियो’ और ‘डबल आईस्मार्ट’ में अहम रोल में नजर आने वाले है। इसके अलावा संजय दत्त बॉलीवुड की फिल्म ‘जेल’ और ‘द वर्जिन ट्री’ में मौनी रॉय-पलक तिवारी के साथ नजर आएंगे।

About The Author