बिना पंजीयन के संचालित निजी अस्पतालों को थमाया नोटिस, दिया गया अल्टीमेटम
मध्यप्रदेश। जबलपुर जिले में बिना पंजीयन के संचालित होने वाले निजी अस्पतालों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस थमाया है। जिले में लम्बे समय से बिना पंजीयन के नियमों की ताख पर निजी अस्पताल और क्लीनिक चलाये जा रहे हैं।
जिस पर कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने निजी चिकित्सकों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन कराने अल्टीमेटम दिया है।
दरअसल लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि बड़े पैमाने पर फर्जी और झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक में उपचार कर रहे हैं जिससे मरीजों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रेशन किए बिना ही ऐसे क्लीनिक खोले गए हैं। यह शिकायतें मिलने के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है और 15 दिन के भीतर क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।