Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 19 अप्रैल को मतदान
![loksabha](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/lok-1024x576.webp)
Lok Sabha Election 2024: 20 मार्च तक नामांकन की जांच चलेगी। 30 मार्च नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है।
Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार, 20 मार्च को अधिसूचना जारी हो गई। आज से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 मार्च तक नामांकन की जांच चलेगी। 30 मार्च नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
पहले चरण में किस राज्य की कितनी सीटों पर मतदान
पुडुचेरी (1)
मिजोरम (1)
मेघालय (2)
मध्य प्रदेश (6)
मणिपुर (2)
महाराष्ट्र (5)
अरुणाचल प्रदेश (2)
असम (5)
बिहार (4)
छत्तीसगढ़ (1)
जम्मू-कश्मीर (1)
लक्षद्वीप (1)
राजस्थान (12)
सिक्किम (1)
तमिलनाडु (39)
त्रिपुरा (1)
उत्तराखंड (5)
उत्तर प्रदेश (8)
बंगाल (3)
नगालैंड (1)
अंडमान निकोबार (1)
कांग्रेस ने किया केरल में शुक्रवार को मतदान न कराने का आग्रह
केरल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन ने मंगलवार को चुनाव आयोग से केरल में मतदान की तारीख को बदलने का आग्रह किया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केरल में मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को होना है। एमएम हसन ने कहा, मैंने चुनाव आयोग को एक ईमेल भेजा है।
मतदान के दिन शुक्रवार होने के कारण लोगों के एक वर्ग को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए हमने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को मुस्लिम जुमे की नमाज अदा करते हैं।