Sun. Sep 14th, 2025

Noida Police Raid : फार्म हाउस पर चल रही अवैध पार्टी पर पुलिस ने मारा छापा, दो महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

Noida Police Raid

Noida Police Raid : नोयडा के एक फॉर्म हाउस पर बिना अनुमति शराब-हुक्का की पार्टी करने पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया।

Noida Police Raid : नोयडा : नोएडा में यमुना के डूब क्षेत्र में सेक्टर 135 के फॉर्म हाउस में चल रही शराब और हुक्का पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा है। इसके साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि फार्म हाउस पर बिना अनुमति के अवैध पार्टी की जा रही थी। फार्म हाउस के मालिक से पूछताछ में पता चला कि उसने इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी, न ही कोई आवेदन किया था। इसलिए यहां पर कार्रवाई की गई है। नशे के लिए हुक्का, बीयर और शराब की व्यवस्था की गई थी।

पुलिस ने बरामद की ये सामग्री
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस पार्टी में पांच स्पीकर, दो स्पीकर स्टैंड, दो डीजे एम्प्लिफायर, एक डीजे लाइट, भिन्न-भिन्न प्रकार के सात हुक्के, 11 डिब्बे तम्बाकू (भिन्न-भिन्न प्रकार का नशीला फ्लेवर) और बड़ी मात्रा में शराब (दो बोतल यूपी मार्का भरी हुई, छह बोतल दिल्ली और हरियाणा मार्का) बरामद हुई है। जांच के दौरान मौके से सात हुक्के, 11 डिब्बे तम्बाकू और शराब बोतलें बरामद हुईं।

गाना लॉन्च की चल रही थी पार्टी
मिली जानकारी के मुताबिक जब टीम फार्म हाउस पहुंची तो पाया कि पार्टी में कई बाहरी लोग थे और आयोजक शराब परोस रहे थे। ऐसा कहा गया था कि यह एक गाने की लॉन्च पार्टी है लेकिन आगे की जांच करने पर हमें अनियमितताएं मिलीं। हमने बरामदगी भी की। बड़ी मात्रा में हुक्का और धूम्रपान सामग्री मिली है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है।

About The Author