Noida Airport: एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, AI की ली जाएगी मदद

Noida Airport Cyber Security: नोएडा एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा को लेकर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड काफी अलर्ट मोड पर है। इसक लिए किंड्रिल कंपनी के साथ समझौता किया गया है, जो एआई तकनीक के आधार पर साइबर सुरक्षा करेगी।

Noida Airport Cyber Security: साइबर सुरक्षा आज के समय में बड़ी समस्या बनी हुई है। जैसे-जैसे देश डिजिटलाइजेशन की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे ही साइबर क्राइम भी अपना पैर पसारता जा रहा है। कई दफा एयरपोर्ट पर भी साइबर अटैक हो जाता है, जिससे एयरपोर्ट प्रशासन के साथ-साथ यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने गजब की तरकीब निकाली है। YIAPL अब एआई की मदद से एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा पर जोर दे रही है।

24 घंटे आईटी सहायता होगी मुमकिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने किंड्रिल कंपनी के साथ समझौता किया है। इसके तहत अब ना सिर्फ एयरपोर्ट पर साइबर सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि अन्य तकनीकी खराबी पर भी रियल टाइम नजर रखी जाएगी। एआई के आधार पर संचालित ओपन इंटीग्रेशन प्लेटफॉर्म सिस्टम से व्यवस्था को परखी जाएगी और किसी भी तरह की समस्या का समाधान भी किया जाएगा। किंड्रिल कंपनी से हाथ मिलाने के बाद 24 घंटे आईटी सहायता प्रदान होगी।

विशेष आईटी नेटवर्क बनाएगी कंपनी
बताया यह भी जा रहा है कि उड़ान शुरू होने के बाद तकनीकी सुरक्षा के साथ-साथ कई प्रकार की सुविधाएं भी कंप्यूटर सिस्टम पर उपलब्ध होगा। किंड्रिल कंपनी का कहना है कि वह एक विशेष आईटी नेटवर्क तैयार करने वाली है, जिसकी मदद से साइबर अपराधियों की सेंधमारी और अन्य तकनीकी खराबियों का निदान किया जा सकेगा। इसके माध्यम से यात्रियों की सुविधाओं की भी पूरी जानकारी एक जगह मिल सकेंगे। कंपनी के सीईओ ने यह भी दावा किया है कि स्ट्रांग नेटवर्क की मदद से विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराना मुमकिन है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews