Raipur News Science College : 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम पास होने हर विषय में 40 प्रतिशत नंबर जरूरी एटीकेटी सिर्फ दो विषयों में

Raipur News Science College :

Raipur News Science College :

Raipur News Science College : पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 1 दिसंबर से साइंस कॉलेज

Raipur News Science College : 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत साइंस कॉलेज, रायपुर में पासिंग Raipur News Science College मार्क्स पर जारी विवाद कोर्ट के आदेश उपरांत खत्म हो गया हैं। अब विद्यार्थियों को सेमेस्टर परीक्षा के प्रत्येक विषय में पास (उर्तीण) होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा।

दरअसल रायपुर साइंस कॉलेज का तत पाठ्यक्रम के संदर्भ में पहले सेमेस्टर परीक्षा का नतीजा आने के बाद फेल हुए परीक्षार्थियों ने 33 प्रतिशत पासिंग मार्क्स का हवाला देते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। परंतु कोर्ट ने सुनवाई एवं चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम का ऑर्डिनेंस (अधिनियम) देख जो प्रावधान है सभी मान्य किए हैं। जैसे किसी विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। इसी तरह दो विषयों में एटीकेटी, इससे ज्यादा में फेल होने पर परीक्षार्थी फेल हो जायेगे। इसके साथ ही पुर्नमूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।

बताया जा रहा है कि साइंस कॉलेज, रायपुर में बीएससी में साढ़े सात सौ विद्यार्थी हैं। पहले सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम फरवरी 2023 में आया। तब 140 विद्यार्थी फेल हो गए जिनमें से कई कोर्ट चले गए थे। जो पासिंग अंक 33 का हवाला दे रहे थे। परंतु कोर्ट ने इसे नहीं माना है।

बहरहाल सब्जेक्ट कोई भी हो पासिंग मार्क्स का गणित या सिस्टम एक सरीखा है। इसके तहत बीए, बीकॉम, बीएससी की पढ़ाई इसी सिस्टम से प्रदेश के 8 ऑटोनामस कालेजों में हो रही है। बीए में कुल 100 नंबर की पर्चे थ्योरी में 80 नंबर, 20 नंबर इंटरनल एवं असाइनमेंट में है। जिसमें पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। कॉमर्स में भी यही फार्मूला लागू है। साइंस में जिस विषय में प्रैक्टिकल है- उसमें 70 नंबर थ्योरी एवं 30 नंबर प्रैक्टिकल में रखा गया है। पर थ्योरी में यहां भी कम से कम 40 प्रतिशत लाना जरूरी है। यानी 70 में से कम से कम 28 नंबर पाना होगा। बाकी प्रैक्टिकल में 30 नंबर में कम से कम 12 नंबर पाना होगा। इस तरह दोनों का जोड़ा भी 40 प्रतिशत आएगा। यानी थ्योरी प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग कम से कम 40 प्रतिशत लाना होगा। कोर्ट के आदेश बाद साइंस कॉलेज, रायपुर ने दूसरे सेमेस्टर परीक्षा की समय- सारणी घोषित कर दी है। जो 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews