Thu. Sep 18th, 2025

किसी को पहलगाम की भनक तक नहीं लगी: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल करते हुए कहा, “कल रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया. लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?”

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी चर्चा में शामिल होते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसकी है? देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदारी लेने वाले TRF (The Resistance Front यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने कश्मीर में 25 आतंकी हमले कर डाले और सरकार को इसकी भनक तक नहीं लगी. क्या किसी ने इसकी जिम्मेदारी ली?

कांग्रेस नेता और लोकसभा से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पहलगाम में आतंकी हमले की जिम्मेदारी एक आतंकी गुट TRF थोड़े दिनों बाद लेती है. कौन है ये TRF. साल 2019 में ये गुट बना. 2020 में इसने कश्मीर में आतंकवाद का काम शुरू कर दिया. अप्रैल 2020 से लेकर 22 अप्रैल 2025 तक टीआरएफ ने 25 आतंकवादी हमले किए.”

TRF को आतंकी संगठन कब घोषित कियाः प्रियंका
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री (अमित शाह) ने यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 25 आतंकवादी हमले गिनाए थे. जबकि इस गुट (TRF) ने 2020 से लेकर 2025 तक 25 आतंकी हमले कश्मीर में कर डाले. इन हमलों की मेरे पास पूरी लिस्ट है. इसमें 2024 का रियासी हमला भी शामिल है जिसमें 9 लोग मारे गए और 41 लोग घायल हुए. कुल मिलाकर 2020 से लेकर 22 अप्रैल 2025 तक TRF ने 41 सेना और सुरक्षाकर्मियों की हत्या की. 27 आम नागरिकों की भी हत्या की. इस दौरान इस गुट ने 54 लोगों को घायल किया.

सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने TRF को आतंकवादी संगठन का दर्जा कब दिया, 2020, 2021 या 2022 में नहीं बल्कि 2023 में दिया और वह भी 3 साल बाद. 3 साल तक ये आतंकवादी गतिविधियां करते रहे और आपने 2023 तक इसे आतंकवादी संगठन नहीं घोषित किया. इसके पीछे क्या वजह रही. यह सब सरकार के संज्ञान में थी. सब कुछ आपके संज्ञान में था, लेकिन आपके पास ऐसी कोई एजेंसी नहीं थी जो यह बता सके कि ऐसी कोई बड़ी घटना होने वाली है.

‘इतिहास की बात आप करिए, हम वर्तमान की करते हैं’
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान में इसके खिलाफ साजिश रची गई और हमें पता ही नहीं चला. क्या ये हमारी एजेंसियों की नाकामी नहीं है. ये बहुत बड़ी नाकामी है. सरकार को पता है कि ये आतंकी गुट है. लोगों को मार रहा है और आप इन पर निगरानी नहीं रख रहे थे. इन हमलों की जिम्मेदारी कौन लेगा. क्या आईबी चीफ ने इस्तीफा दिया. क्या किसी ने इस्तीफा दिया. गृह मंत्री के कार्यक्षेत्र में यह आता है क्या उन्होंने इस्तीफा दिया. इस्तीफा छोड़िए, इन्होंने जिम्मेदारी ली.”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सत्ता पक्ष पर कमेंट करते हुए यह भी कहा कि इतिहास की बात आप करिए और वर्तमान की बात करते हैं.

इससे पहले उन्होंने कहा, “कल रक्षा मंत्री (राजनाथ सिंह) एक घंटे तक बोले, इस दौरान उन्होंने आतंकवाद, देश की रक्षा और इतिहास का पाठ भी पढ़ाया. लेकिन एक बात छूट गई- यह हमला कैसे हुआ?”

About The Author