Tue. Jul 22nd, 2025

INDIA Bloc Meet: रूठने मानाने का सिलसिला जारी, मल्लिकार्जुन खरगे की पीएम उम्मीदवारी पर नीतीश-लालू खफा

INDIA Bloc Meet: बैठक के दौरान सभी बड़े नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। आखिरी में ममता बनर्जी का नाम लिया।

INDIA Bloc Meet: नई दिल्ली। इंडिया (INDIA) गठबंधन की दिल्ली में हुई चौथी बैठक में ममता बनर्जी की ओर से पीएम उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा गया। पश्चिम बंगाल की सीएम ने पीएम पद के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया। हालांकि यह प्रस्ताव नीतीश कुमार और लाल यादव को पसंद नहीं आया। यही कारण रहा कि दोनों नेता बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।

तीन महीने बाद हुई इस बैठक में 28 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया। सीट शेयरिंग सबसे बड़ा मुद्दा था, लेकिन ममता बनर्जी ने पीएम पद के लिए खरगे का नाम आगे बढ़ाकर सबको हैरान कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया। इससे पहले पीएम उम्मीदवारी को लेकर सभी की यह राय थी कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही इस पर फैसला होगा।

पीएम उम्मीदवारी पर खरगे का रुख
पहले सभी लोग जीत कर आएं और जीतने के बाद लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हम फैसला करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा। जब सांसद होंगे, तभी तो पीएम पद की बात होगी अन्यथा इसकी बात करने का क्या फायदा? – मल्लिकार्जुन खरगे, INDIA की बैठक के बाद

ममता बनर्जी ने इसलिए लिया खरगे का नाम
बैठक के दौरान सभी बड़े नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी। आखिरी में ममता बनर्जी का नाम लिया। उन्होंने सभी को हैरान करते हुए पीएम उम्मीदवारी के लिए खरगे के नाम का प्रस्ताव रख दिया। ममता ने कहा, गठबंधन के लिए अच्छा होगा कि हम सब मिलकर देश का पहला दलित प्रधानमंत्री बनाएं। केजरीवाल ने दीदी के इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।

About The Author