Bihar Politics Updates: नीतीश कुमार का इस्तीफा, राजभवन तक बढ़ी सुरक्षा

Nitish Kumar Resignation: नीतीश कुमार ने रविवार को जेडीयू के विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला लिया और राजभवन जाकर गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा।

Bihar Politics : पटना। नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को पटना में हुई जदयू के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को किसी भी फैसले के लिए पार्टी के विधायकों ने अधिकृत किया, जिसके बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा संबंधित ये फैसला लिया।

नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायक दल की बैठक के ठीक बाद राजभवन जाकर अपना इस्तीफा गर्वनर को दिया। महागठबंधन की सरकार से इस्तीफा देने के बाद से बिहार में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। नीतीश कुमार एक बार फिर से करीब 2 साल के बाद अपने पुराने घर यानी एनडीए में जा रहे हैं और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं। नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार में अगस्त 2022 में सीएम पद की शपथ ली थी।

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार इस इस्तीफे के बाद फिर से एक बैठक करेंगे। इस बैठक में ही नई सरकार के गठन की सारी कवायद पूरी होगी। नीतीश कुमार राजभवन में अपना इस्तीफा सौंपने के बाद आज ही शाम को एक बार फिर से बिहार के सीएम की कुर्सी संभालेंगे लेकिन इस बार वो एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे।

जानकारी के मुताबिक पटना के गवर्नर हाउस में शाम 4 बजे ये शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार में बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाये जाने की खबर है। नीतीश कुमार इस बार सीएम बनेंगे तो वो 9वीं बार इस पद की शपथ लेंगे।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami