Tue. Nov 18th, 2025

CM नीतीश ने दिया इस्तीफा, 20 को गांधी मैदान में शपथग्रहण; PM मोदी भी होंगे शामिल

बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में नीतीश कुमार आज राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने गवर्नर को इस्तीफा सौंपा।

 

टना: बिहार में नई सरकार बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। बता दें कि नीतीश कुमार के इस्ताफी के बाद अब नई सरकार के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। सूत्रों के मुताबिक 20 नवंबर को बिहार में शपथ ग्रहण समारोह होना है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसपर सभी दलों की सहमति भी बन गई है।

दरअसल, आज ही निवर्तमान मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक भी बुलाई गई। नीतीश कुमार ने इस कैबिनेट की अध्यक्षता की। कैबिनेट बैठक के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से निकले और सीधे मुख्यमंत्री आवास के अंदर चले गए। बता दें कि नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही, अब नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कल बीजेपी और जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

 

About The Author