Sun. Jul 13th, 2025

बस्तर पहुंची एनआईए : नक्सल फंडिंग पर शिकंजा, आवापल्ली, तरेम और भैरमगढ़ में पड़े छापे

एनआईए की छापेमारी के बाद बीजापुर जिले के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान एनआईए की टीम के अलावा स्थानीय फोर्स की भी तैनाती बढ़ा दी गई ।

जगदलपुर /बीजापुर। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर नकेल कसने गुरुवार तड़के एनआईए की अलग-अलग टीम ने बीजापुर जिले में चार अलग- जगह में छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की भी खबर है। जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली, और तरेंम समेत चार ठिकानों में सुबह एनआईए की टीम पहुंची थी। बताया जा रहा है कि नक्सल फंडिग में साथ देने व नक्सलियों की मदद करने वालों की तलाश में एनआईए ने छापेमारी कार्रवाई की थी।

टीम भैरमगढ़ ब्लाक के बेचापाल में मूलवासी बचाओ मंच के अध्यक्ष आशू मड़कामी के घर पर भी छापा मारा। तड़के पहुंची टीम को घर पर न तो आशु मड़कामी मिला और न ही कोई संदिग्ध सामान हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी के छापेमारी अभियान का उद्देश्य नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करना और उन्हें कानून के दायरे में लाना है। इससे पूर्व एनआईए की टीम ने पालनार इलाके में दबिश देकर नक्सल सामग्री जब्त की थी और एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था।

छापेमारी के बाद सुरक्षा बल सक्रिय
एनआईए की छापेमारी के बाद बीजापुर जिले के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान एनआईए की टीम के अलावा स्थानीय फोर्स की भी तैनाती बढ़ा दी गई, ताकि छापेमारी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। एनआईए का यह अभियान नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने और उनके नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

About The Author