NIA ने नक्सली कनेक्शन को लेकर यूपी के पांच जिलों में की छापेमारी, नक्सलियों के आवास और कार्यालयों पर तलाशी जारी

NIA Raid in UP: उत्तरप्रदेश, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में नक्सली कनेक्शन को लेकर छापा मारा गया है। छापेमारी में प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों के आठ स्थानों पर छापा पड़ा है। कनेक्शन को लेकर यहां तलाशी ली जा रही है। नक्सलियों के द्वारा लगातार यूपी के युवाओं को बरगलाने का मामला सामने आ रहा है। सुबह से ही इन जिलों में एनआईए की टीम पहुंची और तलाशी अभियान में जुट गई।

नक्सली कनेक्शन को लेकर NIA की एक्शन जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को एक नक्सली मामले की चल रही जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में आठ स्थानों पर तलाशी ली। मंगलवार सुबह ही एनआईए की टीम यहां पहुंची। आतंकवाद रोधी एजेंसी के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, छापेमारी मंगलवार तड़के की जा रही है। सीपीआई (माओवादी) मामले के संबंध में दर्ज हुए केस को लेकर ये जांच की जा रही है।

नक्सलियों के आवास और कार्यालयों पर छापा
एनआईए की कई टीमों ने इन सभी आठ स्थानों पर एक साथ तलाशी ली। प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ और देवरिया जिलों में छापेमारी चल रही है। ये स्थान संदिग्धों के आवास और कार्यालय परिसर हैं। यही से नक्सली कनेक्शन को बढ़ाने का काम किया जा रहा था। अब एनआईए ने इन स्थानों पर छापेमारी की है।

उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन 
दरअसल नक्सली कनेक्शन को लेकर एनआईए लगातार एक्शन में है। देश के सभी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों में माओवादियों के खिलाफ एनआईए अभियान चला रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से एनआईए का यह अभियान विद्रोहियों के लिए एक और झटका है। यूपी में माओवादी विद्रोही बनाने और युवाओं को बरगलाने वालों के खिलाफ अब एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews