Tue. Jul 1st, 2025

UPPCS J Mains Exam में गड़बड़ी की खबर, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

UPPCS J Mains Exam

UPPCS J Mains Exam : उत्तरप्रदेश में साल 2022 में हुई UPPS J की मुख्य परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस परीक्षा में एक नहीं बल्कि 50 अभ्यर्थियों की कॉपियां बदली गई थी।

UPPCS J Mains Exam : पटना : UP PCS J 2022 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की अदला-बदली का मामला सामने आया है। जांच में पुष्टि के बाद लोकसेवा आयोग ने पांच अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले में अनुभाग अधिकारी शिवशंकर सिंह, समीक्षा अधिकारी नीलम शुक्ला और सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती देवी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, उपसचिव सतीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के लिए निर्णय लिया गया है। साथ ही रिटायर्ड हो चुके सहायक समीक्षा अधिकारी चंद्रकला के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है।

इस तरह हुआ मामले का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी श्रवण कुमार के RTI डालने के बाद PCS J 2022 की उत्तर पुस्तिकाओं के अदला बदली का मामला सामने आया था। अभ्यर्थी ने बाद में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की थी और कॉपी बदले जाने के सनसनीखेज आरोपों पर हाईकोर्ट ने आयोग से जवाब-तलब किया था। इसके बाद कराई जांच में खुलासा हुआ कि एक नहीं, 25-25 कॉपियों के दो बंडल (कुल 50 कॉपियां) बदले गए हैं। जिसके बाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर कॉपियों की जांच के बाद अदला-बदली की पुष्टि हुई।

तीन अधिकारी निलंबित
इस पर आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत के निर्देश पर अनुभाग अधिकारी शिवशंकर, समीक्षा अधिकारी नीलम शुक्ला और सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती देवी को निलंबित कर दिया गया। पर्यवेक्षणीय अधिकारी उपसचिव मिश्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। उन्हें आरोप पत्र जारी किया जाएगा। सेवानिवृत्त हो चुकीं सहायक समीक्षा अधिकारी चंद्रकला को भी दोषी पाया गया है।

About The Author