News in Brief Today: पूरे देश में SIR लागू होगा, दिवाली पर 1,700 से ज्यादा अतिरिक्त उड़ानें

News in Brief: चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव 22 नवंबर 2025 से पहले कराने और पूरे देश में SIR लागू करने की घोषणा की. दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से 20 मौतें हुईं. केंद्र सरकार ने कफ सिरप की गुणवत्ता पर सख्ती के निर्देश दिए गए. ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी दी. पढ़िए देश-दुनिया की ऐसी ही बड़ी खबरें..
आज के प्रमुख इवेंट्स
- बिहार के CM नीतीश कुमार पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में रेड लाइन के 3 स्टेशनों के बीच लगभग 9 किमी की मेट्रो लाइन शुरू की जा रही है.
- यूपी के CM योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर वाराणसी जाएंगे. चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) में आयोजित ‘डीएसआर कॉन्क्लेव’ के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
- EC ने कहा- पूरे देश में SIR लागू होगा, 22 नवंबर से पहले बिहार चुनाव करा लिए जाएंगे
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की. आयोग ने कहा कि पूरे देश में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) लागू होगा. जिसका नाम छूट गया हो, वह आपत्ति दर्ज कराएं. 22 नवंबर 2025 से पहले बिहार चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे. आयोग ने ECINet प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जहां कई सुविधाएं एक जगह उपलब्ध होंगी, जिससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप या वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
- दार्जिलिंग में भारी-बारिश, लैंडस्लाइड: 20 लोगों की मौत, ममता ने किया मुआवजे का ऐलान
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 12 घंटे लगातार बारिश हुई. बारिश के कारण भारी भूस्खलन हुआ. गांव कट गए, सड़कें ध्वस्त हो गईं और सैकड़ों पर्यटक फंसे रह गए. भूस्खलन की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोग, सेना और एनजीओ मिलकर मदद कर रहे हैं. राहत शिविरों में सैकड़ों लोग शरण लिए हुए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.
- कफ सिरप मामले पर केंद्र सरकार सख्त, नियमों का पालन न करने पर लाइसेंस होंगे रद्द
कफ सिरप को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दवा निर्माता संशोधित Schedule M के तहत गुणवत्ता मानकों का सख्ती से पालन करें, वरना उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. यह कदम मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों के बाद उठाया गया है.
- दिवाली पर हवाई सफर में राहत मिलेगी, सस्ती उड़ानों के साथ बढ़ेंगी फ्लाइट्स की संख्या
दिवाली पर यात्रियों को महंगे टिकटों से राहत देने के लिए DGCA ने एयरलाइनों को त्योहारों के दौरान अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने के निर्देश दिए हैं. IndiGo, Air India, और SpiceJet मिलकर करीब 1,762 अतिरिक्त उड़ानें 100 से ज्यादा रूट्स पर चलाएगी. DGCA हवाई किराए पर नजर रखेगा और जरूरत पड़ने पर कदम उठाएगा. इस फैसले का मकसद बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करना और किराए को स्थिर रखना है.
- ट्रंप की हमास को आखिरी चेतावनी, गाजा पर कंट्रोल नहीं छोड़ा तो होगा पूरा विनाश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उसने गाजा की सत्ता नहीं छोड़ी और शांति योजना नहीं मानी, तो उसे पूर्ण विनाश का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने हमास को आखिरी मौका देते हुए इजराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध समाप्त करने को कहा है. उन्होंने 20 बिंदुओं वाली शांति योजना पेश की है, जिसमें लड़ाई रोकने और गाजा की भविष्य की व्यवस्था का प्रस्ताव शामिल है. नेतन्याहू इस योजना का समर्थन कर चुके हैं.
फोटो ऑफ द डे
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार 12वीं बार हराया. भारत ने 50 ओवर में 247 रन बनाए, जिसमें हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर आउट हो गई.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें
- उत्तर प्रदेश: एनकाउंटर में 2 करोड़ की लूट का आरोपी ढेर, कस्टडी से हुआ था फरार.
- बिहार: तेजस्वी ने CM नीतीश का वीडियो शेयर किया, बोले- सत्ता बदलने वाली है.
- मध्य प्रदेश: मोहन भागवत बोले- सब सनातनी, अंग्रेजों ने हमें तोड़ा, अपना हिस्सा वापस लेंगे.
- ओडिशा: कटक में हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए इंटरनेट डाउन, VHP ने किया बंद का ऐलान.
- महाराष्ट्र: शरद पवार का आरोप, गन्ना किसानों से जबरन वसूली न करे सरकार.