News in Brief Today: एशिया कप के फाइनल में पहली बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

News in Brief: सोनम वांगचुक के NGO का लाइसेंस रद्द हुआ है. मिग-21 फाइटर जेट की आज विदाई होने वाली है. एशिया कप में पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को 11 रन से हरा दिया. अब भारत-पाक के बीच फाइनल होगा. IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और Netflix पर मानहानि का केस किया है. नेपाल की PM सुशीला कार्की ने वोटिंग की उम्र घटाकर 16 साल कर दी है. पढ़िए देश-दुनिया की ऐसी ही बड़ी खबरें…
आज के प्रमुख इवेंट्स
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत करेंगे. इसके तहत राज्य की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये सीधे ट्रांसफर होंगे.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा करेंगी. यह सभा मोतिहारी में होगी.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
- सोनम वांगचुक के NGO का लाइसेंस रद्द, लेह हिंसा के बाद MHA की कार्रवाई
केंद्र सरकार ने सोनम वांगचुक के NGO का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. लेह हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने ये कार्रवाई की. गृह मंत्रालय की जांच में सोनम वांगचुक की संस्था SECMOL पर विदेशी चंदे की गलत जानकारी देने और FCRA नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं. लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर छात्रों ने बीते दिन वांगचुक के समर्थन में प्रदर्शन किया था. इस दौरान हिंसा भड़की और 4 लोगों की मौत हो गई.
- आज मिग-21 की विदाई, कभी आसमान का टाइगर, तो कभी उड़ता हुआ ताबूत कहा गया
भारतीय वायु सेना का पहला सुपरसोनिक लड़ाकू विमान मिग-21 आज रिटायर होने जा रहा है. विदाई समारोह चंडीगढ़ में होगा. मिग-21 को पहली बार अगस्त 1962 में एयरफोर्स में शामिल किया गया था. इसने कई युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. खूबियों और इसकी खामियों की वजह से मिग-21 को 2 नाम मिले. एक नाम है Tiger of the sky यानी आसमान का टाइगर. लेकिन हादसों की वजह से इसे Flying Coffin यानी उड़ता हुआ ताबूत भी कहा जाने लगा.
- समीर वानखेड़े ने शाहरुख और नेटफ्लिक्स पर किया केस, कहा- मेरी छवि खराब कर रहे
IRS अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाईकोर्ट में शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह मामला शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज Bads Of Bollywood से जुड़ा है, जिसमें समीर जैसा किरदार दिखाया गया है. समीर का मानना है कि सीरीज उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही है. आर्यन ने इस वेब सीरीज की स्क्रिप्ट लिखी है.
- नेपाल में अब 16 साल के युवा कर सकेंगे वोट, PM सुशीला कार्की का बड़ा ऐलान
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने मतदान की न्यूनतम आयु 18 से घटाकर 16 साल कर दी है. कार्की ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि अधिक से अधिक जेन-Z युवा चुनाव में हिस्सा ले सकें. मतदाता सूची में नाम जोड़ने की समय सीमा एक महीने बढ़ाई गई है. विदेशों में रहने वाले नेपाली नागरिकों को भी मतदान का अधिकार मिलेगा. 5 मार्च तक शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का लक्ष्य है.
- एशिया कप: पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा, PAK ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया
एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल खेलेंगे. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दुबई में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20वें ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी. शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए. मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने 3 विकेट चटकाए.
गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियल गांव में नवरात्रि गरबा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस दौरान आगजनी, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी हुई. हिंसा के बाद अपने जले हुए 500 रुपए के नोट दिखाता एक व्यक्ति. इस हिंसा में न सिर्फ संपत्ति का नुकसान हुआ है, बल्कि त्योहारी माहौल भी बिगड़ा है.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें
- बिहार: भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया, आज करेंगे राज्य का दौरा.
- राजस्थान: जैसलमेर बॉर्डर पर ISI का जासूस हनीफ खान गिरफ्तार, PAK को इंडियन आर्मी के सीक्रेट भेज रहा था.
- दिल्ली: अक्टूबर और नवंबर में होगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर आर्टिफिशियल रेन कराएगा.
- जम्मू-कश्मीर: लद्दाख हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- लोगों की नाराजगी समझिए.
- महाराष्ट्र: लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को प्रमोशन, मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुए थे.