News in Brief Today: भारत-PAK ने सौंपी न्यूक्लियर ठिकानों की लिस्ट, बांग्लादेश में फिर हिंसा
News in Brief Today: भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे से परमाणु ठिकानों की सूची साझा की. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी हैं. खेल जगत में वैभव सूर्यवंशी को भारत अंडर-19 की कप्तानी मिली. गुवाहाटी-कोलकाता वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ऐलान हुआ. वहीं दिसंबर में UPI ट्रांजैक्शन ने नया रिकॉर्ड बनाया. पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें…
News in Brief Today: आज के प्रमुख इवेंट्स
- अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए TMC सरकार के रिपोर्ट के साथ अपना इलेक्शन कैंपेन शुरू करेंगे.
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के अनुष्ठान का आज समापन होगा.
अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें
- भारत-पाकिस्तान ने साझा की परमाणु ठिकानों की सूची, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा कदम
भारत और पाकिस्तान ने गुरुवार को एक द्विपक्षीय समझौते के तहत अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह आदान-प्रदान नई दिल्ली और इस्लामाबाद में डिप्लोमैटिक चैनलों से हुआ. यह प्रक्रिया 1988 के उस समझौते के तहत होती है, जो दोनों देशों को एक-दूसरे के न्यूक्लियर इंस्टॉलेशन पर हमला करने से रोकता है. 1995 से अब तक यह 35वीं बार सूची साझा की गई है.
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले जारी, एक और युवक पर अटैक, आग के हवाले किया
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. शरियतपुर के तिलोई इलाके में कट्टरपंथियों की भीड़ ने खोकन दास पर धारदार हथियार से हमला किया और उसके शरीर को जलाने की कोशिश की. इससे पहले दीपू दास और अमृत मंडल की हत्या हो चुकी है. छात्र नेता उस्मान शरीफ हादी की मौत के बाद कई जिलों में हिंदू घरों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं.
- वैभव सूर्यवंशी करेंगे भारत अंडर-19 की कप्तानी, नए साल की खास शुरुआत
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी के लिए 2026 की शुरुआत खास होगी. वह भारत अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलते नजर आएंगे. तीन वनडे मैचों की सीरीज में वैभव पहली बार कप्तान बनेंगे. नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे चोट के कारण बाहर हैं. यह वैभव का अंडर-19 में डेब्यू और अफ्रीकी धरती पर पहला मुकाबला होगा.
- गुवाहाटी-कोलकाता के बीच चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन; 16 कोच, 180 की स्पीड
केंद्र सरकार ने गुवाहाटीकोलकाता रूट पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी जल्द इसे हरी झंडी दिखाएंगे. 16 कोच वाली पूरी एसी ट्रेन में 823 यात्री सफर कर सकेंगे. इसकी डिजाइन स्पीड 180 किमी/घंटा है. किराया एसी-3 टियर ₹2,300, एसी-2 टियर ₹3,000 और फर्स्ट क्लास ₹3,600 तय किया गया है.
- दिसंबर में UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड, ट्रांजैक्शन में जोरदार उछाल
दिसंबर में UPI ट्रांजैक्शन ने शानदार वापसी करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. NPCI के अनुसार, महीने में 21.6 बिलियन से ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए और कुल वैल्यू करीब 28 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. नवंबर की तुलना में यह बड़ा उछाल रहा. क्रिसमस, न्यू ईयर सेल, यात्रा, होटल और ऑनलाइन शॉपिंग पर बढ़े खर्च ने UPI को नई ऊंचाई दी.
नए साल के मौके पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंचे. भक्तों ने मत्था टेककर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. तड़के से ही दरबार साहिब में भजन-कीर्तन और गुरबाणी का पाठ शुरू हो गया. सरोवर में स्नान कर श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया.
5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें
- उत्तर प्रदेश: नए साल से नोएडा में बदला ई-कॉमर्स डिलीवरी सिस्टम, ऐसे पहुंचेंगे पार्सल.
- दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सामने इस साल बड़ी चुनौती, 92 हजार लंबित मुकदमों से कैसे निपटेंगे.
- बिहार: सम्राट के पास 4 लाख की राइफल, CM नीतीश से ज्यादा कई मंत्रियों की दौलत.
- मध्य प्रदेश: नुसरत भरूचा ने किए महाकाल दर्शन, भड़के मौलाना, कहा- मंदिर में पूजा शरीयत के खिलाफ.
- महाराष्ट्र: अमरावती में हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए दे रहे थे पैसों का लालच, 8 अरेस्ट.


