Mon. Dec 22nd, 2025

News in Brief Today: G RAM G बिल बना कानून, महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत

News in Brief Today: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकसित भारत-G RAM G कानून को मंजूरी दी. महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की. वैश्विक सुस्ती के बावजूद भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है. वहीं एपस्टीन से जुड़ी फाइलें DOJ वेबसाइट से गायब होने पर सवाल खड़े हुए हैं. पढ़िए देश-दुनिया की बड़ी खबरें

 

आज के प्रमुख इवेंट्स

  1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
  2. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित जनादेश पर्व में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम राज्य में विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है.
  3. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन मनरेगा का नाम बदलकर VB-G Ram G करने के फैसले के विरोध में होगा.

अब देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें

  1. विकसित भारत-G RAM G बिल पर राष्ट्रपति की मुहर, मनरेगा कानून की लेगा जगह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 21 दिसंबर को विकसित भारत- रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी बिल, 2025 को मंजूरी दे दी. अब यह कानून बन गया है. यह बिल संसद के दोनों सदनों से पहले ही पास हो चुका था. नए कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को हर वित्त वर्ष में 125 दिन का वैधानिक मजदूरी रोजगार मिलेगा, जो पहले 100 दिन था. यह कानून 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा और 20 साल पुराने मनरेगा की जगह लेगा.

  1. महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की जीत, 288 में से 215 सीटों पर लहराया परचम

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025 में महायुति ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. गठबंधन ने 288 में से 215 सीटों पर जीत दर्ज की. भाजपा 129 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि शिवसेना (शिंदे) ने 51 और एनसीपी (अजित पवार) ने 35 सीटें जीतीं. रत्नागिरि के चिपलून में भाजपा को एक वोट से जीत मिली. कोकण क्षेत्र में भी महायुति को बड़ी बढ़त मिली, जबकि यूबीटी शिवसेना और शरद पवार गुट का प्रदर्शन कमजोर रहा.

  1. वैश्विक सुस्ती में भी भारत सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था, 2026 में 6.7% की रफ्तार से बढ़ेगी

वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रफ्तार से आगे बढ़ रही है. गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, भारत 2025 में 7.6% और 2026 में 6.7% GDP वृद्धि दर्ज कर सकता है. यह भारत को दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज बढ़ने वाला देश बनाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी अवधि में चीन की ग्रोथ 5% से नीचे, जबकि अमेरिका और यूरो जोन की वृद्धि 3% से कम रहने की संभावना है.

  1. लिवर हेल्दी रखने के लिए 5 आसान योग एक्टिविटीज, ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर करेंगे

आजकल फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी समस्याएं आम हो गई हैं, जिनकी बड़ी वजह खराब लाइफस्टाइल है. लिवर को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना कुछ आसान योग एक्टिविटीज अपनाई जा सकती हैं. इनमें आर्मपिट की हल्की मसाज, थपथपाना, हाथ ऊपर-नीचे करना, मुट्ठी बनाकर चेस्ट की ओर लाना और हाथ पीछे खींचकर छोड़ना शामिल है. ये अभ्यास ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करते हैं और लिवर को एक्टिव रखते हैं.

  1. DOJ की वेबसाइट से एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें गायब, इनमें ट्रंप की फोटो भी शामिल

अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) की वेबसाइट से जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें तरीके से गायब हो गई हैं. इनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फोटो भी शामिल थी. ये दस्तावेज अपलोड होने के एक दिन के भीतर हटा दिए गए. फाइलों में निर्वस्त्र महिलाओं की पेंटिंग्स और ट्रंप, एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप व घिस्लेन मैक्सवेल की तस्वीर शामिल थी. सरकार ने अब तक हटाने की कोई वजह नहीं बताई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में शहीद स्मारक क्षेत्र पहुंचकर असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यह आंदोलन अवैध प्रवासियों के खिलाफ छह साल तक चला था और 1985 में खत्म हुआ. PM मोदी ने स्मारक पर जलते दीपक के सामने पुष्पांजलि अर्पित की, जो 860 शहीदों की याद में हमेशा जलता रहता है. करीब 20 मिनट के दौरे में उन्होंने स्मारक परिसर और शहीदों की प्रतिमाओं वाली गैलरी का भी भ्रमण किया.

5 राज्यों की 5 बड़ी खबरें

  1. दिल्ली: राजधानी की हवा अब भी जहरीली, AQI लेवल 455, रेड जोन में 39 इलाके.
  2. उत्तर प्रदेश: वाराणसी में अनोखी शादी, अमेरिकी कपल ने लिए शिव मंदिर में सात फेरे.
  3. बिहार: 22 साल के लड़के नहीं हैं नीतीश, मंशा गलत नहीं थी, हिजाब विवाद पर मांझी.
  4. पश्चिम बंगाल: हुमायूं के बाद TMC MLA जाकिर का ऐलान, बंगाल में बनाएंगे कृष्ण मंदिर.
  5. जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती बोलीं- राज्य में बाहरी लोगों के आने से बढ़ा अपराध.

About The Author