Saja Vidhan Sabha : ईश्वर साहू ने विधानसभा ड्योढ़ी पर मत्था टेका

Saja Vidhan Sabha :
Saja Vidhan Sabha : साजा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू पहली बार विधानसभा पहुंचे
Saja Vidhan Sabha : साजा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू Saja Vidhan Sabha बुधवार को पहली मर्तबे विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने ड्योढ़ी पर पहुंचते ही मत्था टेका। गौरतलब है कि ईश्वर साहू किसान है वे चुनाव पूर्व से चर्चा में आ चुके हैं। उन्हें भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया जबकि ईश्वर का राजनीति से कोई लेना-देना कभी रहा ही नहीं था। उनके साजा क्षेत्र के नतीजे पर पूरे प्रदेश की निगाहें लगी हुई थी।
(लेखक डा. विजय )