हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने माना है कि उनकी टीम ने कुछ छोटी-छोटी गलतियां की। इसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा। रोहित शर्मा ने कहा कि टेस्ट हारने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ हार गए। हम पहले भी ऐसे मुकाबले हारते रहे हैं लेकिन उसके बाद कमबैक भी किया है। हम कोशिश करेंगे कि इस हार को दिमाग से हटा दिया जाए और आगे के मैच की तैयारी करेंगे।
भारतीय कप्तान ने कहा- हमारे खिलाड़ियों के मांइड में रणनीति बिल्कुल स्पष्ट थी। लेकिन कुछ ऐसी गलतियां रही, जो हार कारण बन गई। हमने कमबैक करने की पूरी कोशिश लेकिन सफल नहीं हुए।