भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड मामला में नया मोड़, नागपुर पुलिस कांग्रेस विधायक से करेगी पूछताछ
जबलपुर । बहुचर्चित भाजपा नेता सना खान हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। प्रकरण में लिप्त मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू का संबंध कांग्रेस विधायक संजय शर्मा से बताया जा रहा है। कांग्रेस विधायक संजय शर्मा को नागपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उधर मंगलवार को एक और आरोपी को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। अब इस प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। सभी को अदालत में पेश कर तीसरी बार रिमांड बढ़ाई गई है।
पुलिस के नोटिस का दिया जवाब
पुलिस के अनुसार पूछताछ में नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा से कांग्रेस पार्टी के विधायक संजय शर्मा का नाम सामने आया है। वह पहले भाजपा में थे। विधायक के प्रकरण में लिप्त मुख्य आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू से संबंध हैं। पुलिस को मिली कॉल डिटेल्स से यह खुलासा हुआ है। भाजपा नेता सना खान की हत्या के पूर्व और हत्या के बाद विधायक शर्मा की पप्पू से कई बार बात हुई है, इसलिए मानकापुर पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर बुधवार को पूछताछ के लिए नागपुर बुलाया है।
फोन कॉल से खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक अमित साहू की कॉल डिटेल में बातचीत का खुलासा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि हत्या के पहले और बाद में कई बार आरोपी अमित साहू और कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के बीच बातचीत हुई। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी रवि शंकर उर्फ रब्बू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नागपुर में रहने वाली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की महामंत्री सना खान 2 अगस्त, 2023 को नागपुर से जबलपुर आई थीऔर उसके बाद से वह लापता है। वहीं सना के गायब होने के बाद परिजनों ने पति अमित साहू पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और करीब एक हफ्ते बाद पुलिस ने अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ में अमित साहू ने बताया कि उसने सना की हत्या कर दी है और सबूत मिटाने के लिए उसने लाश को हिरन नदी में फेंक दिया है। हालांकि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा दोनों राज्यों में छानबीन करने के बाद भी सना की लाश की बरामदगी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है।