New Delhi: सड़क पर बवाल मचा रहे थे बाराती, पुलिस ने काटा 3.96 लाख का चालान

New Delhi: शादी में दिल्ली के शाहीन बाग से बिसरख जा रहे बरातियों ने सेक्टर 37 के पास गाड़ियों से जमकर नोट उड़ाए थे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लायरल हो रहा है। वायरल गाड़ियों के 33 से 35 हजार के चालान किये गए हैं।
New Delhi: नोएडा में हूटर बजाकर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त नजर आ रही है। अभी तक पुलिस हूटर बजाकर चलने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इनमें शहर की व्यस्तम सड़क सेक्टर-37 से सिटी सेंटर की तरफ हूटर बजाकर नोट उड़ाने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं। इन गाड़ियों में सवार युवक दिल्ली के शाहीन बाग से शादी में शामिल होने के लिए बिसरख जा रहे थे।
बता दें कि शादी में दिल्ली के शाहीन बाग से बिसरख जा रहे बरातियों ने सेक्टर 37 के पास गाड़ियों से जमकर नोट उड़ाए थे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लायरल हो रहा है। वायरल गाड़ियों के 33 से 35 हजार के चालान किये गए हैं।
सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें नोएडा की सड़कों पर बाराती स्टंट करते हुए दिखाई दिए। सभी बराती कार के ऊपर खिड़की से निकलकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर इस तरह का स्टंट कर खुद के साथ अन्य यात्रियों का भी जान जोखिम में डाल रहे थे।
गौरतलब है कि वीडियो वायरल होते ही सक्रिय पुलिस ने सभी गाड़ियों को कोतवाली बिसरख क्षे के गौड़ चौक पर रोक लिया। पांच गाड़ियों को सीज करते हुए पांच लोग को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 14 गाड़ियों के कुल 3.94 लाख का ई-चालान काटा। वीडियो सामने आते ही DCP ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट किया।