केंद्र सरकार हुई सख्त, देर से ऑफिस पहुंचने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई
NEW DELHI : कार्यालयों में रोजाना देर से पहुंचने और जल्द चले जाने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों की आधे दिन की आकस्मिक छुट्टी (सीएल ) काटी जाएगी।
NEW DELHI रायपुर। केंद्रीय सरकार के दफ्तर में काम करने वाले उन अधिकारियों, कर्मचारियों की अब शामत आने वाली है, जो देर से देर से ऑफिस पहुंचते हैं और जल्दी भाग जाते है। ऐसे कर्मचारियों पर कार्मिक मंत्रालय लगाम लगाने जा रहा है।
दरअसल, केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि शिकायतें आने के बाद अब सख्त कदम उठाना पड़ रहा है। कार्यालयों में रोजाना देर से पहुंचने और जल्द चले जाने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों की आधे दिन की आकस्मिक छुट्टी (सीएल) काटी जाएगी। मंत्रालय ने ततसंबंधी आदेश जारी कर दिया है। कहा गया है कि आमतौर पर देखा जा रहा है कि कर्मी बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली (एबीएएस) में हाजिरी दर्ज नही कराते। वे देरी से दफ्तर पहुंचते हैं। केंद्रीय विभागों के अधिकारियों से कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि कर्मचारी (एबीएएस) के जरिए उपस्थिति दर्ज करायें।
मंत्रालय ने मौजूदा नियमों का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी का 1 घंटे की देरी से आना एक माह में दो बार से अधिक नही होना चाहिए। आदेश में फेस आथेरिकेशन सिस्टम के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया। जिससे लाइव लोकेशन डिटेक्शन और जियो- टैंगिंग की सुविधा भी मिलती है। कर्मचारी के लिए आइसमेंट या ट्रेनिंग, ट्रांसफर पोस्टिंग पर विचार करते समय उसकी समय की पाबंदी और उपस्थिति के डेटा को ध्यान में रखा जाना चाहिए। आदेश में कहा गया कि निर्देशों का पालन करने जागरूक करें। साथ ही नियमितता की रिपोर्ट डाउनलोड करें। देर से आने जल्दी भागने वाले कर्मियों की पहचान सुनिश्चित करें।