Wed. Dec 31st, 2025

New Delhi: वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में किसी भी राज्य को धन देने से इनकार नहीं किया-सीतारमण

New Delhi:

New Delhi: केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार के बजट में किसी भी राज्य की अनदेखी नही की गई है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के उस दावे को भ्रामक बताया है।

New Delhi रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि केंद्र सरकार के बजट में किसी भी राज्य की अनदेखी नही की गई है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के उस दावे को भ्रामक बताया है कि यदि बजट भाषण में किसी राज्य का नाम नही लिया जाता है,तो उसे बजटीय आबंटन नही मिलता है।

लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण ने कहा कि किसी राज्य को धन देने से इनकार नही किया गया। वित्त मंत्री ने याद दिलाया कि पूर्व की यूपीए सरकार के बजट भाषण में भी सभी राज्यों के नामों का उल्लेख नही किया गया था। उन्होंने कहा मैंने 2004 से 2008 तक में सभी बजट भाषण सुने। किसी में भी सभी राज्यों का नाम नही था। 2004-05 के बजट में 17 राज्यों का नाम नही लिया गया था।

तात्कालीन यूपीए सरकार के सदस्य बताएं कि क्या उन 17 राज्यों को पैसा नहीं दिया गया? क्या उन्होंने इसे रोक दिया? कई विपक्षी सदस्यों ने दावा किया था। सिर्फ बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए फंड (धन) दिए गए हैं और अन्य राज्यों को कुछ भी नही मिला। वित्त मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए 17 हजार करोड़ रुपए की पर्याप्त वित्तीय सहायता दी गई है। लोकसभा में 2024-25 के लिए जम्मू कश्मीर के बजट को ध्वनि मत से मंजूरी दे दी है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author