New Delhi: केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, विधायक फंड 4 करोड़ से बढ़ाकर हुआ 7 करोड़

New Delhi: सौरभ भारद्वाज ने सदन में विधायक फंड बढ़ाए जाने की जानकारी सभी को दी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सदन के जरिए धन्यवाद करूंगा कि विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है।
New Delhi: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने विधायकों को मिलने वाले MLA फंड की राशि को बढ़ा दिया है। अब विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए 4 करोड़ की जगह 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार ने विधायक निधि बढ़ाने फैसला शुक्रवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले किया है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सदन में विधायक फंड बढ़ाए जाने की जानकारी सभी को दी। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सदन के जरिए धन्यवाद करूंगा कि विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास (एलएडी) निधि को मंजूरी दी थी। दिल्ली में एक विधायक को वर्तमान में अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए एक वर्ष में 4 करोड़ रुपये मिलते हैं। केजरीवाल सरकार ने कहा था कि एमएलएएलएडी फंड बढ़ाने की मांग हर विधायक की थी।