Thu. Dec 4th, 2025

New Delhi: क्रिप्टो करंसी के नाम पर 35.50 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

New Delhi: पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक अकाउंट्स को खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पीड़िता परिवार के साथ पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित एक अपार्टमेंट में रहती हैं।

New Delhi: ईस्ट दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में रहने वाली 23 साल की लड़की से पार्टटाइम जॉब के नाम पर 35 लाख रुपये से ज्यादा की साइबर ठगी की गई। क्रिप्टो करंसी में इनवेस्टमेंट के नाम पर ये रकम ऐंठी गई। इंस्ट जिला साइवर आईपी एक्सटेंशन थाना पुलिस ने में रहने वाली मुकदमा दर्ज लड़की बनी कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड और बैंक अकाउंट्स को खंगाल कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पीड़िता परिवार के साथ पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित एक अपार्टमेंट में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर को उनके फोन पर एक मेसेज भेजा गया। इसके जरिए उनसे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़ने को कहा गया। वो टेलिग्राम ग्रुप से जुड़ी तो वहां क्रिप्टो करंसी में इनवेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया गया। शुरुआत में उन्हें रिटर्न भी दिया गया, जिससे वो ठगों के बिछाए जाल में फंस गई। लड़की ने दो दिन के भीतर 35 लाख 54 हजार 115 पर ट्रांसफर कर दिए। ठग इनवेस्टमेंट का दवाव बनाने लगे। पीड़िता ने पहले सारा मुनाफा मांगा। इस पर ठग इसे हासिल करने से पहले और पैसा ट्रांसफर करने को कहने लगे।

 

About The Author