Wed. Jul 2nd, 2025

New Delhi: अयोध्या के लिए चलेंगी आस्था स्पेशल ट्रेनें, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

New Delhi: नए प्रस्ताव के तहत 1 फरवरी 2024 से आस्था ट्रेनें चलनी हैं। पहले दो दिन में ही करीब 5 लाख लोग राम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। ये ट्रेन सिर्फ स्लीपर कोच वाली ट्रेन होगी, सभी कोच नॉन एसी और स्लीपर होंगे।

New Delhi: अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की स्थापना होने के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। अयोध्या के राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से अयोध्या जानें वाली आस्था ट्रेनों के संचालन की शुरुआती तारीखों को आगे बढ़ा दिया है।

रेल मंत्रालय ने दी जानकारी
रेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि नए प्रस्ताव के तहत 1 फरवरी 2024 से आस्था ट्रेनें चलनी हैं। पहले दो दिन में ही करीब 5 लाख लोग राम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। ये ट्रेन सिर्फ स्लीपर कोच वाली ट्रेन होगी, सभी कोच नॉन एसी और स्लीपर होंगे। सूत्रों के मुताबिक, टिकट की कीमत में शाकाहारी भोजन, कंबल और तकिए दिए जाएंगे।

About The Author