Wed. Sep 17th, 2025

New Delhi: 350 रुपए के लिए नाबालिग ने ली युवक की जान, जानिए क्या है मामला

New Delhi: 350 रुपए के लिए नाबालिग ने एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

New Delhi: राजधानी दिल्ली से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां केवल 350 रुपए के लिए नाबालिग ने एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, पूरा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में जनता मजदूर कॉलोनी का है। जहां एक नाबालिग लूट के इरादे से युवक को पकड़ लिया। इसके बाद जेब में रखे 350 रुपए को छीनने की कोशिश की। इस दौरान उसने कई बार चाकू से हमला कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस घायल को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज स्कैन किए जा रहे हैं। एफएसएल टीम भी क्राइम सीन पर पहुंची। फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

About The Author